मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ड्रग तस्करी के आरोप में भाजपा नेता अरेस्ट, ग्वालियर पुलिस ने रतलाम जाकर दबोचा - BJP leader Vivek Porwal accused drug smuggling

ग्वालियर पुलिस ने नशे के कारोबार से जुड़े रतलाम के विवेक पोरवाल नामक व्यक्ति को वहीं से धर दबोचा है (BJP leader arrested from Ratlam). पुलिस को ड्रग तस्करी के एक बड़े रैकेट से संबंध होने के चलते विवेक पोरवाल की तलाश थी. आरोपी बीजेपी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ का जिला संयोजक बताया गया है. डोडा चूरा तस्करी के एक मामले में इसका नाम उजागर हुआ है. आरोपी बीजेपी का सक्रिय नेता है.

gwalior police arrest bjp leader in drug smuggling
ड्रग तस्करी के आरोप में भाजपा नेता अरेस्ट

By

Published : Feb 4, 2023, 11:16 AM IST

ग्वालियर। जिले की घाटीगाँव पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने नशे के कारोबार के आरोप में भाजपा नेता को रतलाम से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने रतलाम जिले के ढोढर से विवेक पोरवाल को एकदम फिल्मी स्टाइल में उसकी दुकान के बाहर से उठाया. क्योंकि वह बड़े रसूख वाला नेता है और वहां से आसानी से लेकर आना कठिन था. पुलिस ने गोपनीय तौर पर उसकी घेराबंदी की और दुकान से उठा लिया. इसके बाद स्थानीय पुलिस को सूचना दी. इस बीच वहां उसके अपहरण की अफवाह फैल गई, अंततः बाद में उन्हें पता चल गया कि उसे पुलिस द्वारा अरेस्ट किया गया है.

ड्रग तस्करी के आरोप में भाजपा नेता अरेस्ट

सितंबर 2022 में पकड़ा था डोडा चूरा से भरा ट्रक: जानकारी के अनुसार, ग्वालियर के घाटीगांव सर्किल के थाना मोहना पुलिस ने सितंबर 2022 में एक ट्रक पकड़ा था. जिनमें 19 कुंटल डोडा चूरा भरा हुआ था जिसकी कीमत 38 लाख रुपये थी. पुलिस ने जब इसके ड्रायवर संदीप तोमर और क्लीनर राम नारायण तोमर को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो भाजपा नेता विवेक पोरवाल का नाम सामने आया था. लेकिन बड़े रसूख वाला होने से पुलिस ने हाथ डालने से पहले व्यापक जांच कर साक्ष्य जुटाना शुरू किए.

बीजेपी का सक्रिय नेता है आरोपी

MP: भाजपा नेता ने सगी बेटी से किया बलात्कार, 24 घंटे में गिरफ्तार

ड्रग्स तस्करी में भाजपा नेता का नाम: पकड़े गए आरोपियों ने बताया था कि ट्रक आगरा के बृजेश सिकरवार का है, ट्रक मालिक ने उसे फ्लाइट के टिकट कराके दिल्ली से कोलकाता भेजा था और वहां से नागालैंड भेजकर दीमापुर से मालभरा ट्रक आगरा लाने को कहा था. फिर उससे कहा गया कि वह इंदौर के देवास नाके पहुंचकर यह ट्रक जिसे बताए उसे सौंपकर आना है. इस मामले में ट्रक मालिक ने पूछताछ में बताया कि इसमें भरा डोडा चूरा रतलाम बीजेपी के नेता विवेक पोरवाल का है. उसने डील के बदले विवेक द्वारा किये गए भुगतान आदि के भी सबूत पेश किए थे.

नरसिंहपुर :फरार चल रहा बीजेपी का वरिष्ठ नेता गिरफ्तार. चोरी का सामान खरीदने का आरोप

आरोपी के खिलाफ रतलाम में 3 प्रकरण दर्ज: पकड़े गए बीजेपी नेता विवेक पोरवाल का परिवार शुरू से ही बीजेपी से जुड़ा रहा है. उसके दादा और पिता भी अच्छे कद के नेता रहे हैं और वह स्वयं भी पदाधिकारी है. उसका वहां की सियासत में काफी अच्छा रसूख है, इसलिए पुलिस ने तत्काल उसे नहीं उठाया. वही घाटीगांव के एसडीओपी संतोष पटेल ने आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि की और दावा किया कि उसके खिलाफ रतलाम जिले में भी मारपीट आदि के तीन प्रकरण पहले से भी दर्ज हैं. यहां डोडा चूरा तस्करी में उसकी गिरफ्तारी की गई है।

ABOUT THE AUTHOR

...view details