देश का संविधान कुचलने की कोशिश कर रही केंद्र सरकार, भारत जोड़ो अभियान विधानसभा और लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन का करेगा समर्थन
Bharat Jodo Abhiyan Support India Alliance: भारत जोड़ो अभियान के नेता योगेंद्र यादव ने कहा है कि उनका संगठन विधानसभा और लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन का पूरा समर्थन करेगा. योगेंद्र यादव ने मोदी सरकार एवं शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इनके राज में दलितों का शोषण किया जा रहा है. यह केवल दलित हितैषी होने का नाटक करते हैं.
ग्वालियर।ओबीसी महासभा एवं भारत जोड़ो अभियान के तत्वाधान में मध्य प्रदेश चेंबर ऑफ कॉमर्स में 'सामाजिक न्याय सम्मेलन' का आयोजन किया गया. इसमें स्वराज आंदोलन के प्रमुख एवं भारत जोड़ो अभियान के नेता योगेंद्र यादव प्रमुख रूप से शामिल हुए. उन्होंने कहा कि ''देश में संविधान एवं सामाजिक न्याय के आंदोलन को कुचलने की कोशिशें लगातार वर्तमान सरकार कर रही हैं. उसने मुखौटे के रूप में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री तो आदिवासी और पिछडे़ वर्ग से बना रखे हैं, लेकिन यह सिर्फ मुखोटे हैं. असली खेल भाजपा को संचालित करने वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का है.''
इंडिया गठबंधन का समर्थन करेगा भारत जोड़ो अभियान: योगेंद्र यादव ने कहा कि ''केंन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा आरक्षित वर्गों का लगातार शोषण किया जा रहा है.'' उन्होंने कहा कि ''भारत जोड़ो अभियान भी एक ऐसा ही आंदोलन है जिसमें समाज के दलित, ओबीसी और शोषित वर्ग के लोगों को एक साथ जोड़कर सामाजिक न्याय की परिकल्पना की गई है. इस सामाजिक न्याय की परिकल्पना को मूर्तरूप देने के लिए संगठन इंडिया गठबंधन का समर्थन करेगा. इंडिया गठबंधन आगामी पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में जो भी अपने उम्मीदवार खड़े करेंगे उन्हें भारत जोड़ो अभियान का पूर्ण समर्थन मिलेगा.''
जातिगत आंकड़े जारी करने का वादा करें एमपी सरकार:योगेंद्र यादव ने बिहार सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि ''सरकार ने तमाम बाधाओं के बावजूद जातिगत जनगणना के आंकड़े जारी करके लोगों की आंखें खोल दी हैं. जिस तरह से राजस्थान सरकार ने जनगणना करने का वादा किया है, उड़ीसा सरकार ने भी जातिगत आंकड़े इकट्ठे कर लिए हैं. इसी तरह मध्य प्रदेश सरकार को भी चुनाव से पहले घोषणा करनी होगी कि वह जीतने के बाद जातिगत जनगणना कराएगी.'' उन्होंने कहा कि ''चुनिंदा लोग ही देश के महत्वपूर्ण पदों और संसाधनों पर काबिज हैं, जबकि बहुसंख्यक समाज दोयम दर्जे का जीवन जीने के लिए मजबूर है.''
आदिवासियों की स्थिति में नहीं आया सुधार: एक सवाल के जवाब में योगेंद्र यादव ने कहा कि ''भले ही हमारी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आदिवासी वर्ग से आती हैं. लेकिन आदिवासियों की स्थिति में इससे कोई सुधार नहीं आया है.'' उन्होंने मध्य प्रदेश के उस घटनाक्रम का हवाला दिया जिसमें एक आदिवासी व्यक्ति के ऊपर भाजपा नेता ने पेशाब कर दी थी. उन्होंने कहा कि ''मुखौटे के रूप में कथित रूप से आरक्षित वर्ग के लोग समाज का भला नहीं कर सकते हैं. इसके दूरगामी परिणाम भी सामने आने चाहिए.'' इस मौके पर उनके साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक सिंह ओबीसी महासभा के नेता सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.