मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर में दलित महाकुंभ को लेकर पुलिस अलर्ट, थ्री लेयर में रहेगी सुरक्षा व्यवस्था, ड्रोन से होगी निगरानी - gwalior latest news

16 अप्रैल को भारत रत्न अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष में प्रदेश सरकार अंबेडकर महाकुंभ का आयोजन करने जा रही है. कार्यक्रम में सीएम शिवराज, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित दिग्गज नेता होंगे शामिल. महाकुंभ की तैयारियों को लेकर पुलिस की बैठक हुई. पुलिस ने कार्यक्रम स्थल पर थ्री लेयर सिक्योरिटी लगाई है. साथ ही ड्रोन से लोगों पर निगरानी रखी जाएगी. कार्यक्रम में लगभग एक लाख लोगों की पहुंचने की उम्मीद है.

Ambedkar Mahakumbh Monitoring by drone
ग्वालियर में दलित महाकुंभ को लेकर पुलिस अलर्ट

By

Published : Apr 14, 2023, 4:07 PM IST

Updated : Apr 14, 2023, 4:19 PM IST

ग्वालियर में दलित महाकुंभ को लेकर पुलिस अलर्ट

ग्वालियर।16 अप्रैल को ग्वालियर में सरकार के द्वारा अंबेडकर महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें एक लाख से अधिक दलित वर्ग के लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. इसको लेकर पुलिस की एक अहम बैठक हुई. जिसमें पुलिस के बड़े स्तर के अधिकारी शामिल हुए और इस आयोजन की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रणनीति तैयार हुई. पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने बताया है कि ''इस महाकुंभ के आयोजन में पुलिस की थ्री लेयर सिक्योरिटी व्यवस्था होगी. साथ ही 15000 से अधिक जवान तैनात होंगे. इस मौके पर कोई उपद्रव ना हो इसको लेकर ड्रोन से भी निगरानी रखी जाएगी.''

सीएम शिवराज सहित दिग्गज नेता होंगे शामिल: आपको बता दें कि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर 16 अप्रैल को ग्वालियर में अंबेडकर महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश सरकार के कई मंत्री शामिल होंगे. आयोजन में लगभग एक लाख दलित वर्ग के लोगों के पहुंचने की संभावना है.

Also Read:कुछ खबर यहां पढ़ें

15000 से अधिक जवान होंगे तैनात: 16 अप्रैल को ग्वालियर के मेला ग्राउंड मैदान में भारत रत्न अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में प्रदेश सरकार अंबेडकर महाकुंभ का आयोजन करने जा रही है. आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जिला प्रशासन जुटा हुआ है. वहीं, सुरक्षा के मद्देनजर ग्वालियर पुलिस ने कार्यक्रम स्थल पर थ्री लेयर सिक्योरिटी लगाई है. साथ ही 2 अस्थाई कंट्रोल रूम और कार्यक्रम में आने जाने वाले लोगों पर ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी. इसके अलावा 15 सौ से अधिक पुलिस अधिकारी और जवान सुरक्षा में तैनात रहेंगे. अंबेडकर महाकुंभ में 8 जिलों से हितग्राही पहुंचेंगे जिन्हें 8 रंग की अलग-अलग बसों और चार पहिया वाहन से लाया जाएगा.

Last Updated : Apr 14, 2023, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details