ग्वालियर।16 अप्रैल को ग्वालियर में सरकार के द्वारा अंबेडकर महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें एक लाख से अधिक दलित वर्ग के लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. इसको लेकर पुलिस की एक अहम बैठक हुई. जिसमें पुलिस के बड़े स्तर के अधिकारी शामिल हुए और इस आयोजन की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रणनीति तैयार हुई. पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने बताया है कि ''इस महाकुंभ के आयोजन में पुलिस की थ्री लेयर सिक्योरिटी व्यवस्था होगी. साथ ही 15000 से अधिक जवान तैनात होंगे. इस मौके पर कोई उपद्रव ना हो इसको लेकर ड्रोन से भी निगरानी रखी जाएगी.''
सीएम शिवराज सहित दिग्गज नेता होंगे शामिल: आपको बता दें कि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर 16 अप्रैल को ग्वालियर में अंबेडकर महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश सरकार के कई मंत्री शामिल होंगे. आयोजन में लगभग एक लाख दलित वर्ग के लोगों के पहुंचने की संभावना है.