ग्वालियर। लॉकडाउन के दौरान25 मई से देश भर में शुरू हुई यात्रा के दौरान यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने विशेष इंतजाम किया है. इसको लेकर ग्वालियर के राजमाता विजयाराजे सिधिया एयरपोर्ट पर चाक-चौबंद व्यवस्थाएं की गई है. ग्वालियर एयरपोर्ट पर सोमवार को बेंगलुरु से पहली फ्लाइट यात्रियों को लेकर पहुंची थी, जबकि बुधवार को भी दूसरी फ्लाइट बेंगलुरू से ही यात्रियों को लेकर पहुंचेगी. अथॉरिटी की व्यवस्थाओं को लेकर एयरपोर्ट डायरेक्टर वसीम अंसारी ने ईटीवी भारत से बातचीत की और उन्होंने यात्रियों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया.
ग्वालियर एयरपोर्ट से बेंगलुरू, कोलकाता, हैदराबाद और जम्मू के लिए फ्लाइटें जाती हैं, यहां से इन चारों शहरों के साथ-साथ दूसरे शहरों के लिए भी विमान उड़ान भरता है, जिसको लेकर एयरपोर्ट पर सुरक्षा की दृष्टि से काफी व्यवस्थाएं की गई हैं. फ्लाइट से जाने वाले यात्री को एयरपोर्ट पर 2 घंटे पहले ही पहुंचना होगा. जो भी यात्री हवाई यात्रा करेगा, उसको सबसे पहले एंट्री गेट पर ही सैनिटाइज किया जाएगा.
आरोग्य सेतू एप जरूरी