मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर कृषि महाविद्यालय के हॉस्टल में रैगिंग, सीनियर ने जूनियर के उतरवाए कपड़े, फिर जमकर पीटा - ragging case mp

ग्वालियर कृषि महाविद्यालय के एक छात्र ने सीनियर छात्रों पर रैगिंग का आरोप लगाया है. उसका कहना है कि, सीनियर छात्र हॉस्टल में आते थे और कपड़े उतरवाकर उसके साथ मारपीट करते थे. हालांकि, मामले को लेकर डीन ने एक जांच कमेटी गठित कर रिपोर्ट सौंपने के आदेश जारी किए हैं.

Gwalior Agriculture College hostel ragging case
ग्वालियर कृषि महाविद्यालय के हॉस्टल में रैगिंग

By

Published : Apr 20, 2023, 3:47 PM IST

ग्वालियर।कृषि महाविद्यालय में जूनियर छात्र के साथ रैगिंग का मामला सामने आया है. छात्र ने सीनियर छात्रों पर आरोप लगाते हुए कहा कि, दो सप्ताह से उसके सीनियर प्रताड़ित कर रहे हैं. इसलिए वह हॉस्टल छोड़कर जा रहा है. इलाज कराने के बाद वह वापस आएगा. इस मामले में कृषि महाविद्यालय के डीन डॉ. सुरेंद्र सिंह तोमर ने जांच के लिए एक कमेटी गठित कर दी है. जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

सीनियर से परेशान जूनियर छात्र:महाविद्यालय के हॉस्टल में रहने वाले बीएससी फर्स्ट ईयर के छात्र आनंद शर्मा ने सीनियर छात्रों पर मारपीट करने और रैगिंग का आरोप लगाया है. यह जूनियर छात्र सीनियर छात्रों से इतना प्रताड़ित हो गया कि वह हॉस्टल छोड़कर घर चला गया. बताया जा रहा है कि छात्र शिवपुरी का रहने वाला है. छात्र ने इसकी शिकायत भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद से की है. इसके बाद भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने कॉलेज प्रशासन से जवाब मांगा है. जिसके बाद कॉलेज प्रबंधन ने एक कमेटी गठित कर दी है.

इस खबर से मिलती-जुलती इन खबरों को जरूर पढ़ें...

जांच के बाद होगी कार्रवाई:छात्र आनंद शर्मा का कहना है कि सीनियर छात्र उसके हॉस्टल में आते हैं और जमकर मारपीट करते थे. साथ ही उसके कपड़े उतरवाकर उसे रात भर नहीं सोने देते थे. मामले को लेकर कृषि महाविद्यालय के डीन डॉ. सुरेंद्र सिंह तोमर ने तत्काल जांच के लिए एक कमेटी गठित कर दी है. इस कमेटी में 5 कॉलेज के प्रोफेसरों को शामिल किया गया है. यह सभी प्रोफेसर मामले की जांच करेंगे और रिपोर्ट डीन को सौपेंगे. इसके बाद सीनियर छात्रों पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details