ग्वालियर।कृषि महाविद्यालय में जूनियर छात्र के साथ रैगिंग का मामला सामने आया है. छात्र ने सीनियर छात्रों पर आरोप लगाते हुए कहा कि, दो सप्ताह से उसके सीनियर प्रताड़ित कर रहे हैं. इसलिए वह हॉस्टल छोड़कर जा रहा है. इलाज कराने के बाद वह वापस आएगा. इस मामले में कृषि महाविद्यालय के डीन डॉ. सुरेंद्र सिंह तोमर ने जांच के लिए एक कमेटी गठित कर दी है. जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.
सीनियर से परेशान जूनियर छात्र:महाविद्यालय के हॉस्टल में रहने वाले बीएससी फर्स्ट ईयर के छात्र आनंद शर्मा ने सीनियर छात्रों पर मारपीट करने और रैगिंग का आरोप लगाया है. यह जूनियर छात्र सीनियर छात्रों से इतना प्रताड़ित हो गया कि वह हॉस्टल छोड़कर घर चला गया. बताया जा रहा है कि छात्र शिवपुरी का रहने वाला है. छात्र ने इसकी शिकायत भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद से की है. इसके बाद भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने कॉलेज प्रशासन से जवाब मांगा है. जिसके बाद कॉलेज प्रबंधन ने एक कमेटी गठित कर दी है.