मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Gwalior Advocate Protest: पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाकर वकीलों ने किया चक्काजाम, ज्ञापन लेने SP को आना पड़ा - ज्ञापन लेने SP को आना पड़ा

ग्वालियर में वकीलों ने अपने उत्पीड़न को लेकर बुधवार को शहर के इंदरगंज चौराहे पर एक घंटे तक चक्का जाम किया. इस दौरान चौराहे के चारों ओर रोड पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. एसपी राजेश चंदेल ने मौके पर पहुंचकर वकीलों से ज्ञापन लिया और जांच का भरोसा दिया.

Gwalior Advocate Protest
पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाकर वकीलों ने किया चक्काजाम

By

Published : Aug 2, 2023, 5:15 PM IST

पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाकर वकीलों ने किया चक्काजाम

ग्वालियर।ग्वालियर जिला एवं सत्र न्यायालय के अधिवक्ताओं ने बेहद व्यस्त इंदरगंज चौराहे पर अपनी मांगों के चलते विरोध प्रदर्शन कर दिया. पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने वकीलों का ज्ञापन लेने के लिए पुलिस इंस्पेक्टर, सीएसपी, टीआई सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तक कई अधिकारियों को भेजा, लेकिन वकील मौके पर पुलिस अधीक्षक को बुलाने की मांग पर अड़ गए. इसके चलते करीब एक घंटे तक जयेंद्र गंज चौराहे पर चारों ओर जाम की स्थिति बनी रही.

चारों ओर वाहनों की कतारें :विरोध प्रदर्शन के कारण इंदरगंज, राजीव प्लाजा, जिंसी पुल रोड, लोहिया बाजार, दाल बाजार और अचलेश्वर महादेव मंदिर के रास्तों पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं. आखिरकार पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल चौराहे पर पहुंचे और उन्होंने वकीलों का ज्ञापन लिया. उन्होंने वकीलों के साथ हो रहे अन्याय एवं मारपीट की घटना को लेकर उचित कार्रवाई का भरोसा दिया. दरअसल, पिछले दिनों गोपाचल पर्वत के मुख्य द्वार पर अंकित वशिष्ठ नामक अधिवक्ता और जैन समाज के समाजसेवी अजीत बरैया के बीच विवाद हो गया था. इसमें दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की लेकिन अजीत बरैया की शिकायत पर वकील अंकित वशिष्ट पर मुकदमा दर्ज हो गया. अंकित वशिष्ट की शिकायत पर जैन समाज के अजीत बरैया पर मुकदमा दर्ज नहीं हुआ.

ये खबरें भी पढ़ें...

वकीलों ने चक्काजाम की बात नकारी :दूसरी घटना हजीरा थाना क्षेत्र में सोमबीर यादव नामा वकील के साथ हुई थी. जिसमें उनके साथ मारपीट कर बदमाशों ने नकदी लूट ली थी. इस मामले में कुछ लुटेरे गिरफ्तार हुए जबकि कुछ फरार हैं. इसके अलावा लोहिया बाजार में रहने वाले सुनील सोनी नामक वकील के साथ उनके पड़ोसी विवाद के बाद मारपीट कर दी. कोतवाली पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज नहीं किया था. इन तीनों घटनाओं को लेकर वकील आक्रोशित हैं और ज्ञापन देकर अपनी मांग मनवाना चाहते थे. पुलिस प्रशासन ने उन्हें उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है. हाईकोर्ट बार एसोसिएशन अध्यक्ष पवन पाठक का कहना है कि चक्काजाम करने की बात गलत है. वहीं, एसपी राजेश चंदेल का कहना है कि वकीलों की शिकायत को गंभारता से लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details