मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

योग दिवस पर लगवाएं वैक्सीन, आप भी जीत सकते हैं ये इनाम - International Yoga Day 2021

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिला प्रशासन वैक्सीनेशन महाअभियान में शामिल होकर वैक्सीन लगवाने वाले 50 लकी लोगों को इनाम देगा.

Apply vaccine on yoga day, you will get reward
योग दिवस पर वैक्सीन लगाओ, मिलेगा इनाम

By

Published : Jun 20, 2021, 12:03 AM IST

ग्वालियर।अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस यानी 21 जून को वैक्सीन लगवाने वाले लोगों को जिला प्रशासन प्रोत्साहन योजना के जरिए लाभान्वित करेगा. करीब 50 लोगों को लकी ड्रॉ के माध्यम से वाशिंग मशीन, फ्रिज, टीवी सहित अन्य होम अप्लायंसेज जीतने का मौका मिलेगा. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर वैक्सीनेशन का महाअभियान देश के साथ ही ग्वालियर में भी शुरू होने जा रहा है.

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पूरे देश के साथ-साथ प्रदेश में भी कोरोना वैक्सीनेशन का महाअभियान शुरु किया जा रहा है. वैक्सीन के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए ग्वालियर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने 'प्रोत्साहन योजना' बनाई है. जिसके तहत अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के दिन जो भी लोग वैक्सीन लगाएंगे. उनमें से 50 लोगों का नाम लकी ड्रॉ के माध्यम से निकाले जाएंगे. उन 50 लोगों को प्रोत्साहन स्वरूप टीवी, फ्रिज, वॉशिंग, मशीन इत्यादि आकर्षक इनाम प्रदान किए जाएंगे.

योग दिवस पर वैक्सीन लगाओ, मिलेगा इनाम

International Yoga Day 2021: चार वर्ष से कम उम्र में ही जीता एशिया-इंडिया बुक का खिताब

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर टीकाकरण महाअभियान के लिए जिले में 300 दल बनाए गए हैं. जिस दल के द्वारा शत प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति की जाएगी. उस दल को भी पुरस्कृत किया जाएगा. दलो की मॉनिटरिंग करने के लिए 25 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए है. अभियान के अंतर्गत 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों को कोरोना का नि:शुल्क टीका लगाया जाएगा.

टीकाकरण का महाअभियान आम नागरिकों की सुविधा के लिए पूरे केन्द्रों पर ‌मतदान की तरह सुबह 7 बजे से शुरु होगा. टीकाकरण के लिए जिले में बनाए गए दलों को खुद कलेक्टर प्रशिक्षण दे रहे है. साथ ही सभी को कलेक्टर ने साफ कहा, कि इस अभियान में सक्रिय भूमिका निभाने वाले को जहां पुरुष्कृत किया जाएगा. तो वहीं लापरवाही करने वाले के खिलाफ भी कार्रवाई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details