मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रशासन का दावा, ग्वालियर में है पर्याप्त ऑक्सीजन और रेमडेसिविर, घबराए नहीं... - ग्वालियर में ऑक्सीजन सप्लाई

एमपी के ग्वालियर में कोरोना संक्रमण पर प्रशासन का दावा है कि जिले में पर्याप्त दवाएं, बिस्तर, ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन है. मरीजों को किसी भी प्रकार की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है.

सुपर स्पेशलिटी
सुपर स्पेशलिटी

By

Published : Apr 16, 2021, 7:11 PM IST

ग्वालियर।कोरोना संक्रमण दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि उसने पर्याप्त दवाएं, बिस्तर और ऑक्सीजन सहित रेमडेसिविर इंजेक्शन का इंतजाम कर रखा है. जिले में सरकारी अस्पताल और निजी अस्पतालों में मरीजों को रखने के लिए फिलहाल तीन हजार बिस्तरों की व्यवस्था की गई है. जिसमें वर्तमान में 1200 बेड मरीज द्वारा रिजर्व हैं.

जिले में तीन हजार बेडों की है व्यवस्था.

निजी अस्पतालों में बनाए कोविड सेंटर
स्वास्थ्य विभाग द्वारा सरकारी अस्पतालों के अलावा कुछ निजी अस्पतालों को कोविड-19 सेंटर बनाया गया है. यहां अभी 30 फीसदी ऑक्यूपेसी है, जबकि कुछ जगह पर 80 फीसदी हो चुकी है. सरकारी अस्पतालों पर इस समय ज्यादा दबाव है. सुपर स्पेशलिटी में 280 बेड हैं, जिसमें 80 फीसदी बेड रिजर्व हो गए हैं. इनमें ज्यादातर आईसीयू में मरीज भर्ती हैं, जबकि निजी अस्पतालों के आईसीयू भी लगभग फुल हो गए हैं.

एमपी में कोरोना मरीज ऑक्सीजन सिलेंडर साथ लेकर पहुंच रहे अस्पताल!

स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि मरीजों को जरूरी इंजेक्शन दवाएं ऑक्सीजन और वेंटिलेटर भी उपलब्ध हैं. किसी भी मरीज और उनके परिजनों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. लोगों में वैक्सीनेशन कराने के प्रति होड़ लगी हुई है. कोरोना वायरस की दूसरी लहर लोगों को ज्यादा परेशान कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details