ग्वालियर।कोरोना संक्रमण दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि उसने पर्याप्त दवाएं, बिस्तर और ऑक्सीजन सहित रेमडेसिविर इंजेक्शन का इंतजाम कर रखा है. जिले में सरकारी अस्पताल और निजी अस्पतालों में मरीजों को रखने के लिए फिलहाल तीन हजार बिस्तरों की व्यवस्था की गई है. जिसमें वर्तमान में 1200 बेड मरीज द्वारा रिजर्व हैं.
निजी अस्पतालों में बनाए कोविड सेंटर
स्वास्थ्य विभाग द्वारा सरकारी अस्पतालों के अलावा कुछ निजी अस्पतालों को कोविड-19 सेंटर बनाया गया है. यहां अभी 30 फीसदी ऑक्यूपेसी है, जबकि कुछ जगह पर 80 फीसदी हो चुकी है. सरकारी अस्पतालों पर इस समय ज्यादा दबाव है. सुपर स्पेशलिटी में 280 बेड हैं, जिसमें 80 फीसदी बेड रिजर्व हो गए हैं. इनमें ज्यादातर आईसीयू में मरीज भर्ती हैं, जबकि निजी अस्पतालों के आईसीयू भी लगभग फुल हो गए हैं.