मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फर्जी गोली कांड में फरार आरोपी की मंत्री तुलसी सिलावट के साथ मंदिर में पूजा करते हुए फोटो हुई वायरल - ग्वालियर अपडेट न्यूज

5 जुलाई को ग्वालियर के झांसी रोड थाना क्षेत्र में फर्जी गोली कांड हुआ था. इस मामले में पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. मामले में 2 आरोपी फरार थे. फरार आरोपियों में से एक आरोपी ने प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट के साथ पूजा करते हुए फोटो फेसबुक पर अपलोड किया है.

Photo of accused of fake bullet case with minister Tulsi Silavat
फर्जी गोली कांड के आरोपी की मंत्री तुलसी सिलावट के साथ फोटो

By

Published : Jul 16, 2021, 8:49 PM IST

ग्वालियर।झांसी रोड थाना क्षेत्र 10 दिन पहले हुए फर्जी गोली कांड हुआ था. इस गोली कांड के आरोपी बेटू चौरसिया की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें वह जिले के नवनियुक्त प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट और अन्य भाजपा नेताओं के साथ नजर आ रहा है. बेटू ने फेसबुक पर लिखा कि दतिया में उसने बड़े भाई साहब (प्रभारी मंत्री सिलावट) के साथ माई की पूजा अर्चना की है.

भाजपा नेता पुनीत उर्फ पप्पन शर्मा के साथ आरोपी का फोटो

फर्जी गोली कांड का आरोपी है बेटू चौरसिया

हालांकि मामले के पुलिस और मीडिया के संज्ञान में आते ही बेटू चौरसिया ने अपने फेसबुक से इस पोस्ट को हटा लिया है. मामले में झांसी रोड के थाना प्रभारी मिर्जा आसिफ बेग का कहना है कि बेटू चौरसिया फर्जी गोली कांड मामले में संदिग्ध आरोपी है. वह घटना वाले दिन बंटी भदौरिया के साथ अचलेश्वर महादेव मंदिर पहुंचा था.

फर्जी गोली कांड मामले में 7 आरोपी हो गिरफ्तार

शराब कारोबारी के बेटे अनिकेत शिवहरे ने अपने दुश्मनों सारांश तिवारी, गोलू तोमर और अन्य लोगों को फंसाने के लिए बंटी भदौरिया के साथ मिलकर फर्जी गोलीकांड कराया था. इस मामले में पहले फरियादी बने अनिकेत शिवहरे सहित उसके कुछ साथियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. झांसी रोड पुलिस अभी तक कुल 7 आरोपियों को इस मामले में गिरफ्तार कर चुकी है.

पुलिस की रिपोर्ट में है फरार आरोपी बेटू का नाम

आमला गोली कांड: आरोपी के भाई ने की आत्महत्या, परिजनों ने सड़क पर शव रखकर किया चक्काजाम

5 जुलाई को हुआ था फर्जी गोली कांड

5 जुलाई तो शहर के अचलेश्वर महादेव मंदिर के नजदीक सड़क किनारे कार खड़ी करके शराब ठेकेदार रिंकू शिवहरे का बेटा अन्नू जूस पी रहा था. इस दौरान कुछ युवकों ने अन्नू पर गोलियों से हमला कर दिया. पुलिस की जांच में पता चला कि यह एक फर्जी गोली कांड है. इस मामले में पुलिस ने फरियादी अन्नू उर्फ अनिकेत शिवहरे सहित उसके दोस्त बंटी भदोरिया और पृथ्वीराज चौहान के साथ ही गोली चलाने वाले अन्ना और चेतन गोस्वामी को गिरफ्तार कर लिया था. इस मामले में बेटू चौरसिया सहित एक आरोपी फरार थे.

मंत्री तुलसी सिलावट के काफिले के साथ घुम रहा था आरोपी

बेटू चौरसिया ने भाजपा नेता पुनीत उर्फ पप्पन शर्मा के साथ भी फोटो शेयर की है. पप्पन शर्मा अभी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. उन्होंने पूरे मामले से अनभिज्ञता जाहिर की. गौरतलब है कि तुलसीराम सिलावट 2 दिन की यात्रा पर ग्वालियर आए थे इस दौरान बेटू चौरसिया उनके काफिले के साथ दतिया भी गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details