ग्वालियर।झांसी रोड थाना क्षेत्र 10 दिन पहले हुए फर्जी गोली कांड हुआ था. इस गोली कांड के आरोपी बेटू चौरसिया की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें वह जिले के नवनियुक्त प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट और अन्य भाजपा नेताओं के साथ नजर आ रहा है. बेटू ने फेसबुक पर लिखा कि दतिया में उसने बड़े भाई साहब (प्रभारी मंत्री सिलावट) के साथ माई की पूजा अर्चना की है.
फर्जी गोली कांड का आरोपी है बेटू चौरसिया
हालांकि मामले के पुलिस और मीडिया के संज्ञान में आते ही बेटू चौरसिया ने अपने फेसबुक से इस पोस्ट को हटा लिया है. मामले में झांसी रोड के थाना प्रभारी मिर्जा आसिफ बेग का कहना है कि बेटू चौरसिया फर्जी गोली कांड मामले में संदिग्ध आरोपी है. वह घटना वाले दिन बंटी भदौरिया के साथ अचलेश्वर महादेव मंदिर पहुंचा था.
फर्जी गोली कांड मामले में 7 आरोपी हो गिरफ्तार
शराब कारोबारी के बेटे अनिकेत शिवहरे ने अपने दुश्मनों सारांश तिवारी, गोलू तोमर और अन्य लोगों को फंसाने के लिए बंटी भदौरिया के साथ मिलकर फर्जी गोलीकांड कराया था. इस मामले में पहले फरियादी बने अनिकेत शिवहरे सहित उसके कुछ साथियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. झांसी रोड पुलिस अभी तक कुल 7 आरोपियों को इस मामले में गिरफ्तार कर चुकी है.