ग्वालियर। शासकीय उचित मूल्य की दुकानों पर गरीबों को बांटने के लिए भेजा गया पांच सौ बोरी गेहूं ट्रक सहित रहस्यमय ढंग से लापता हो गया. इसकी सूचना से प्रशासन और पुलिस में हड़कंप मच गया है. CCTV कैमरों के सहारे पुलिस ने जैसे-तैसे खाली ट्रक तो बरामद कर लिया लेकिन उसमे भरकर भेजा गया गेहूं कहां गया इसका पता अब तक नहीं लग सका है. गायब हुआ ट्रक थाटीपुर निवासी रंजीत सिंह नामक ट्रक ऑपरेटर का है जिसे राम कुमार गुर्जर नामक ड्रायवर चलाता है.
500 बोरी गेंहू गायब: राम कुमार का कहना है कि ''उसने घाटीगांव इलाके के रेंहट में स्थित शासकीय वेयरहाउस से गरीबों में बांटने वाला लगभग पांच सौ बोरी गेहूं अपने ट्रक में लोड किया था. इसको विभिन्न कंट्रोल की दुकानों पर वितरित करना था. वह भरा हुआ ट्रक लेकर पुरानी छावनी पहुंचा और आगरा-मुम्बई हाइवे पर स्थित एक ढाबे के नजदीक रोड के किनारे खड़ा करके वह थोड़ी दूर किसी काम से चला गया. लेकिन जब थोड़ी देर बाद उस जगह पर लौटा तो उसके होश उड़ गए. गेहूं से भरा उसका ट्रक मौके से गायब था.''