मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर : रिटायर्ड ईओडब्ल्यू एसपी के साथ 33 लाख की धोखाधड़ी - रिटायर्ड ईओडब्ल्यू एसपी

ग्वालियर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में बड़ी धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. यहां रिटायर्ड ईओडब्ल्यू एसपी के साथ उनके 2 पार्टनरों ने रेत खदान में साझेदारी का झांसा देकर 33 लाख की धोखाधड़ी को अंजाम दिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है.

Gwalior: 33 lakh fraud with retired EOW SP
ग्वालियर : रिटायर्ड ईओडब्ल्यू एसपी के साथ 33 लाख की धोखाधड़ी

By

Published : Apr 19, 2021, 4:33 PM IST

ग्वालियर। जिले में ईओडब्ल्यू के रिटायर्ड SP को उनके ही 2 पूर्व पार्टनरों ने रेत खदान में साझेदारी का सपना दिखाकर 33 लाख रुपए की ठगी कर ली. जब रिटायर्ड SP कारोबारियों के यहां रुपए मांगने पहुंचे तो दोनों आरोपियो ने पैसे वापस नहीं किए और जान से मारने की धमकी दे डाली, घटना की शिकायत रिटायर्ड SP ने थाने में की है. वहीं पुलिस ने ठगी करने वाले दोनों कारोबारियों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है. विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के में रहने वाले ओम प्रकाश मित्तल, EOW से रिटायर्ड SP हैं. ओपी मित्तल ने बताया कि वो आरोपी राजकुमार पटेल को कई सालों से जानते हैं इसी का फायदा उठाकर उसने साझेदारी का झांसा दिया और 33 लाख रुपए ठग लिए.

  • 2017 में दिया था झांसा

वर्ष 2017 में राजकुमार अपने बड़े भाई सुरेन्द्र पटेल के साथ आया, उसने बताया कि एक बड़ी रेत खदान का ठेका उन्हें मिल रहा है. वो उन्हें उसमें साझेदार बना सकता हैं. ऐसे में ओपी मित्तल भी तैयार हो गए, बदले में तय हुआ कि रिटायर्ड SP उन्हें 33 लाख 35 हजार रुपए देंगे, शेष रकम वह खुद लगाएंगे. वहीं दोनों कारोबारियों ने रिटायर्ड SP को हर महीने 2 लाख रुपए देने का वादा किया था. इसके बाद न तो रकम वापस मिली, ना ही हर महीने 2 लाख रुपए लाभ मिला, पहले बात करने पर दोनों कारोबारी कहते रहे कि रेत खदान ठेके का काम अभी लटक गया, इसके बाद दोनों ओपी मित्तल को टालने लगे.

प्लॉट दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी, जीजी जॉन जूड कॉलोनाइजर संस्था के फादर गिरफ्तार

  • रिटाटर्ड एसपी को दी जान से मारने की धमकी

जब रुपए लिए 3 साल से ज्यादा समय हो गया तो आरोपी कारोबारियों ने फोन रिसीव करना ही बंद कर दिया. इस पर रिटायर्ड SP आरोपियों के घर पहुंचे. जहां राजकुमार और सुरेन्द्र ने पैसे वापस नहीं देने बात बोलकर जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद रिटायर्ड SP ने मामले की शिकायत पुलिस थाने में की. वहीं पुलिस ने दोनों आरोपियों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details