मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कटार की नोक पर युवक से लूट, बाइक-मोबाइल छीना, एक आरोपी गिरफ्तार अन्य की तलाश जारी - gwalior high court cause list

लूट की घटना के बाद तीनों बदमाश बाइक पर सवार होकर फरार हो गए हैं. हालांकि पुलिस ने इन बदमाशों में से एक को पकड़ लिया है. उसके पास से बाइक-मोबाइल भी बरामद कर लिया है.

skewer
कटार की नोक पर युवक से लूट

By

Published : Jun 17, 2021, 9:04 PM IST

ग्वालियर।शहर में ड्यूटी से घर वापस लौट रहे एक युवक के साथ तीन नकाबपोश बदमाशों ने लूटपाट की है. बदमाशों ने लाठी-डंडों से मारपीट कर युवक के सीने पर कटार रख दी और युवक की बाइक, मोबाइल लूट लिया. जिसके बाद युवक ने घायल हालत में थाने पहुंचकर लूट की घटना की शिकायत पुलिस में की है. लूट की घटना के बाद तीनों बदमाश बाइक पर सवार होकर फरार हो गए हैं. हालांकि पुलिस ने इन बदमाशों में से एक को पकड़ लिया है. उसके पास से बाइक-मोबाइल भी बरामद कर लिया है.

घर पर रहकर 103 वर्ष की बुजुर्ग महिला ने जीती corona से जंग, 10 दिन रही परिवार से अलग

  • यह है पूरा मामला

यह घटना ग्वालियर के पुरानी छावनी थाना क्षेत्र इलाके के जमाहर गांव में रहने वाले 25 वर्षीय जगदीश जाटव के साथ हुई है. वह बानमोर मुरैना की एक कंपनी में काम करता हैं. हर रोज की तरह अपने गांव से बाइक सवार होकर वह कंपनी आता था. रोज की तरह जगदीश जाटव मंगलवार रात को भी अपनी बाइक से घर जाने के लिए निकला इसी दौरान अकबरपुर जमाहर के बीच एक पुलिया के पास तीन अज्ञात युवकों ने इस पर हमला कर दिया. बदमाशों ने उसके साथ लाठी-डंडों से मारपीट की. जब उसने बदमाशों से इसका विरोध किया तो उनमें से एक ने अपने कमर से कटार निकाल उसके सीने पर खड़ा दिया और बदमाश उसे लूटकर फरार हो गए.

यह घटना 14 और 15 की दरमियानी रात की है. युवक बाइक से अपने घर जा रहा था और रास्ते में 3 लोगों ने उसका रास्ता रोका और उससे लूटपाट की. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और एक आरोपी को पकड़ा है. उसके अन्य साथियों की तलाश जारी है. पंकज पांडे, एसपी ग्वालियर

ग्वालियर में कुछ समय से लूट की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है. पुलिस प्रशासन के कई प्रयासों के बाद भी बदमाश खुलेआम लूट की घटना को अंजाम दे रहे हैं. हालांकि पुलिस लगातार सीसीटीवी कैमरों ओर अन्य तरीके से इन घटनाओं पर लगाम लगाने की कोशिश कर रही है, लेकिन अभी तक वह कामयाब नहीं दिखाई दे रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details