ग्वालियर। जिले की भितरवार थाना इलाके में पार्वती नदी के दियादाह घाट पर दो छात्राओं के शव मिलने से सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है यह दोनों मृतक छात्राओं में गहरी दोस्ती थी, दोनों 2 दिन पहले घर से लापता हुईं थीं, आज सोमवार को दोनों के शव नदी में तैरते हुए मिले. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और छात्राओं के शव को नदी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
परिजनों ने करवाई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज: बता दें कि भितरवार की रहने वाली भावना रावत और शिवानी प्रजापति 12वीं की छात्राएं थीं, 12 नवंबर को दोनों घर से लापता हुईं थी. दोनों के परिजनों ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके बाद से पुलिस लगातार दोनों की सर्चिंग कर रही थी. लेकिन सोमवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि दोनों छात्राओं के शव पार्वती नदी में दियादाह घाट के पास किनारे पर पड़े हैं. सूचना मिलने पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए, परिजनों ने उसकी पहचान शिवानी और भावना के रूप में की.