Gwalior में वद्धा से रेप के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, भोपाल में तलाकशुदा महिला से दुष्कर्म
ग्वालियर में वृद्धा से रेप करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उधर, भोपाल में तलाकशुदा महिला से रेप करने के आरोपी को पुलिस ने दबोचा है. इसके अलावा भोपाल में एक नाबालिग से दुष्कर्म का केस दर्ज किया गया है.
Gwalior में वद्धा से रेप के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार
By
Published : Mar 22, 2023, 2:47 PM IST
ग्वालियर/भोपाल।शहर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के रामपुरी इलाके में वृद्धा के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने उसके साथी के साथ गिरफ्तार कर लिया है. रविवार-सोमवार की दरमियानी रात इस वारदात को दो बदमाशों ने अंजाम दिया था. एक बदमाश घर के बाहर पहरेदारी करता रहा, जबकि दूसरे ने कट्टे के बट से महिला को विरोध करने पर घायल कर दिया था. उसके बाद उसने दुष्कर्म किया था. घटना के दौरान महिला का बेटा और बहू अपने कमरे में सो रहे थे. लेकिन उन्हें इस घटना की जानकारी ही नहीं हुई.
आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया :पुलिस पहले इस मामले को संदिग्ध मानकर चल रही थी. लेकिन जब उसने बहोड़ापुर के शब्द प्रताप आश्रम रामपुरी से लेकर अन्य जगह के करीब एक सैकड़ा सीसीटीवी फुटेज देखे तो उन्हें रात के अंधेरे में एक सफेद स्कूटर पर दो लोग सवार दिखाई दिए. स्कूटर की तस्दीक करने पर पता चला कि वारदात को अंजाम देने वाले इसी वाहन पर सवार थे. स्कूटर के नंबर के आधार पर जब पड़ताल शुरू की गई तो मोती झील के पास दोनों बदमाशों को पुलिस ने दबिश देकर पकड़ लिया.कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. इनमें कोमल खटीक उर्फ बंटी मुख्य आरोपी है, जिसने महिला के साथ दुष्कर्म किया था. उसके साथ में कमल खटीक नामक युवक भी था. कमल खटीक समाजसेवी का चोला ओढ़कर एक एनजीओ का संचालन भी करता है. जबकि कोमल के खिलाफ हत्या का एक मुकदमा पहले से दर्ज है. इस मामले में एसपी अमित सांघी का कहना है कि इस मामले में बदमाशों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
परिचित ने ही किया महिला से रेप:भोपाल की एक महिला ने अपने एक पूर्व से परिचित युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है. महिला का कहना है कि उससे उससे उसका लोन करवाने के लिए कहा था. महिला तलाकशुदा है और एक बच्चे के साथ भोपाल के कोलार थाना क्षेत्र में किराये से रहती है. वह लोन लेकर रोजगार चालू करना चाहती थी. महिला लोन लेने के लिए आरोपी से संपर्क में आई थी. आरोपी ने खुद को अविवाहित बताकर उसे अपने प्रेमजाल में फंसा लिया. उसके बाद जब आरोपी ने शादी के लिए इंकार किया तो महिला ने थाने में जाकर उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. भोपाल के कोलार थाना प्रभारी जय कुमार ने बताया कि आरोपी कुलदीप सेन बताया गया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
नाबालिग को बनाया हवस का शिकार :भोपाल की चूनाभट्टी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग को कोलार में रहने वाली एक महिला ने अगवा कर लिया. उसके बाद महिला ने उसकी देवास में ले जाकर जबरन शादी करवा दी. फिर उस युवक ने उसे बंधक बनाकर अपने साथ रखा. इस दौरान युवक ने उसका शारीरिक शोषण किया. युवक के पिता ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया. पिछले दिनों वह उन दोनों के चंगुल से भागकर वापस भोपाल में आई तथा अपने परिजनों को पूरी बात बताई. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. भोपाल में चूनाभट्टी थाने के थाना प्रभारी ज्ञान सिंह ने बताया कि किशोरी की मां का निधन हो चुका है. वह अपने पिता के साथ रहती है. जुलाई 2021में पिछले साल किशोरी की पहचान कोलार रोड की रहने वाली लक्ष्मी नाम की महिला से हुई थी. कुछ दिन बाद महिला ने उसे गायब कर दिया. बाद में उसे देवास ले जाकर इंदर भावरकर नाम के लड़के से उसकी शादी करवा दी. किशोरी यहां से जाना चाहती थी लेकिन इंदर व उसके पिता हरिसिंह ने किशोरी को बंधक बना लिया. पुलिस ने ने लक्ष्मी, इंदर व हरिसिंह के खिलाफ अगवा करने बंधक बनाने व रेप का केस दर्ज किया है.
बुआ के लड़के के खिलाप रेप का केस:राजधानी भोपाल में एक नाबालिग ने अपनी सगी बुआ के बेटे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. छोला मंदिर थाना प्रभारी महेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि नाबालिग 10वीं क्लास की छात्रा है. उसने अपने माता पिता के साथ थाने आकर शिकायत दर्ज कराई है कि पिछले साल नवंबर में मां और बुआ कुछ काम से बाजार गई हुई थी. उस समय यह दोनों ही घर में अकेले थे. आरोपी ने इसी का फायदा उठाते हुए दुष्कर्म किया. जब नाबालिग ने बोला कि वह उसकी इस हरकत की शिकायत मां और बुआ से करेगी तो उसने कहा कि यदि किसी को कुछ बताया तो जान से मार दूंगा. जिससे नाबालिक काफी डर गई. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ग्वालियर में नाबालिग से गंदी हरकत :ग्वालियर के झांसी रोड थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ उसी के दोस्त द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. यह दोस्त पिछले छह महीने से उसके साथ गंदी हरकत कर रहा था. परेशान होकर लड़की ने अपने परिवार के लोगों को आरोपी की करतूत के बारे में बताया. पुलिस ने रेप के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. खास बात यह है कि आरोपी भी नाबालिग है और उसकी उम्र 17 साल है. पुलिस ने आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है. एएसपी मोतीउर्रहमान का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.