ग्वालियर। डबरा में संस्कार हेम्योपैथी क्लीनिक पर ड्रग विभाग ने छापेमारी कर बड़ी मात्रा में अंग्रेजी दवाइयां बरामद की है, क्लीनिक के संचालक डॉक्टर संजय अमूलनी पर मरीजों ने अंग्रेजी दवाई देने का आरोप लगाया था, जिसके बाद ड्रग विभाग ने कार्रवाई की है.
होम्योपैथी क्लीनिक पर मिली अंग्रेजी दवाइयां, न लाइसेंस, न मिला कोई बिल - mp news
ग्वालियर के डबरा में ड्रग विभाग ने कार्रवाई करते हुए होम्योपैथी क्लीनिक से बड़ी मात्रा में अंग्रेजी दवाइयां जब्त की है.
क्लीनिक पर छापेमारी
कार्रवाई करने वाली टीम का कहना है कि डॉक्टर के पास न तो क्लीनिक का लाइसेंस है और न ही दवाइयों का बिल है. टीम ने सभी दवाइयों को जब्त कर लिया है, आगे की कार्रवाई के लिए उन्हें जांच के लिए भेज दिया गया है. संजय अमूलनी रोटरी क्लब डबरा के अध्यक्ष भी हैं, इस कार्रवाई के बाद डॉक्टरों और मेडिकल संचालकों में हड़कंप मच गया है.