ग्वालियर। बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के स्वयंवर गार्डन में शादी समारोह के दौरान एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक आतिशबाजी कर रहा था, जिसे गार्ड ने रोकने की कोशिश की, लेकिन जब वो नहीं माना, तो गार्ड ने गोली मारकर हत्या कर दी. मौके पर मौजूद लोगों ने गार्ड को पीट- पीट कर अधमरा कर दिया. फिलहाल गार्ड को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है.
शादी समारोह में आतिशबाजी पर विवाद, गार्ड ने गोली मारकर युवक को उतारा मौत के घाट - Guard shot dead for killing firearm
ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के स्वयंवर गार्डन में शादी समारोह के दौरान गार्डन में पदस्थ गार्ड ने युवक को आतिशबाजी करने से रोका, जब उसने बात नहीं मानी, तो गार्ड ने गोली मारकर हत्या कर दी.
बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के स्वयंवर गार्डन में छावनी निवासी मोहसिन खान की बहन की शादी का कार्यक्रम चल रहा था. शादी समारोह में मोहसिन खान का दोस्त गौरव भी शामिल होने पहुंचा था, देर रात 2 बजे गार्डन में किसी युवक ने आतिशबाजी कर दी. तभी गार्डन में मौजूद गार्ड ने पटाखों पर पानी डाल दिया, जिसके बाद वहां मौजूद लोगों का गार्ड से विवाद शुरु हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि, गार्ड ने गोली चला दी. गोली गौरव के सिर में जा लगी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, पुलिस ने गार्ड के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.