ग्वालियर। प्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार है. इसके बावजूद कांग्रेस पार्टी को EVM में गड़बड़ी का डर सता रहा है, इसलिए कांग्रेस कार्यकर्ता दिन-रात स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर कड़ा पहरा दे रहे हैं, ताकि EVM में किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं हो पाए.
EVM में गड़बड़ी की आशंका को लेकर स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का पहरा - madhya pradesh
कांग्रेसियों को ईवीएम मशीन में गड़बड़ी होने का डर सता रहा है. इसलिए वे स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर पहरा दे रहे हैं, ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं हो पाए.
कांग्रेस कार्यकर्ता ने बताया कि हमें यहां बैठकर इसलिए चौकीदारी करनी पड़ रही है, क्योंकि देश का चौकीदार चोर है. हम कांग्रेस पार्टी की तरफ से EVM की सुरक्षा के लिए यहां बैठे हुए हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह बात सही है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है, लेकिन देश के प्रधानमंत्री के बारे में हर कोई जानता है कि 'चौकीदार चोर है'. उन्होंने कहा कि हम लोग शिफ्टों में पहरा दे रहे हैं.
ग्वालियर के एमएलबी कॉलेज में बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम पर इस समय कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा हुआ है. कांग्रेस उम्मीदवार अशोक सिंह ने अपने कार्यकर्ताओं को EVM की चौकीदारी के लिए दिन-रात पहरेदारी में लगा दिया है. स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ता टेंट लगाकर सीसीटीवी कैमरे की डिस्प्ले पर नजरें बनाए हुए हैं. कांग्रेस कार्यकर्ता दिन रात पांच-पांच कार्यकर्ता समूह में रहकर EVM की निगरानी में लगे हुए हैं.