मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हर्ष फायरिंग: गम में बदलीं शादी की खुशियां, गोली लगने से दूल्हे के चाचा की मौत

ग्वालियर में हर्ष फायरिंग के चलते शादी समारोह में दूल्हे के चाचा की मौत हो गई. फिलहाल तीनों आरोपी फरार बताए जा रहे है, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है.

Groom's uncle dies due to Harsh firing
हर्ष फायरिंग में गई दूल्हें के चाचा की जाम

By

Published : Feb 5, 2020, 2:30 PM IST

Updated : Feb 5, 2020, 2:40 PM IST

ग्वालियर। प्रतिबंध और कई जानलेवा घटनाओं के बावजूद भी हर्ष फायरिंग के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला ग्वालियर के हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के बिलारा गांव का है, जहां डांस के दौरान फायरिंग में दूल्हे के चाचा की मौत हो गई. घटना में 3 लोगों को नामजद किया गया है, लेकिन तीनों आरोपी फरार हैं.

हर्ष फायरिंग में गई दूल्हें के चाचा की जाम

दरअसल मृतक उदल सिंह कुशवाहा के भतीजे देवाराम की सगाई हो रही थी. कार्यक्रम में डीजे भी लगाया गया था. गांव में रहने वाला हरेंद्र राणा अपने दो साथियों के साथ सगाई समारोह में शामिल हुए. इसी दौरान हवाई फायरिंग शुरू कर दी गई. हालांकि बराती वालों ने ऐसा करने से रोका, लेकिन अचानक बंदूक से गोली चल गई और उदल सिंह कुशवाहा के सीने में लग गई. उदल को परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचते, लेकिन तब तक उनकी मौत हो गई थी.

इससे पहले भी शादी समारोह में फायरिंग के चलते इस तरह की घटना सामने आती रहती हैं, लेकिन प्रशासन के लाख प्रतिबंध लगाने के बावजूद भी देहात गांव के व्यक्ति को जान गवानी पड़ी.

Last Updated : Feb 5, 2020, 2:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details