ग्वालियर। केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) का 22 सितंबर को ग्वालियर-चंबल अंचल का दौरा प्रस्तावित है. सिंधिया के इस तीन दिवसीय दौरे को लेकर काफी तैयारियां की जा रही है. मंत्री तुलसी सिलावट, प्रद्युम्न सिंह तोमर, भारत सिंह कुशवाह समेत कई पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक ग्वालियर में डेरा जमाए हुए हैं. ग्वालियर में सिंधिया के भव्य स्वागत की तैयारियां की जा रही है, इन तैयारियों को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है.
होगा कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन होगा कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन!
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आरपी सिंह (RP Singh) का कहना है कि "इस तरह के आयोजन में खुलकर कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई जाएगी. लोगों से अपील है कि वे अपने घरों में रहे ताकि सुरक्षित रह सकें." कांग्रेस ने प्रशासन पर दोहरी नीति अपनाने का आरोप लगाया है. आरपी सिंह ने कहा कि "जब कोई महंगाई के विरोध में प्रदर्शन करता है तो जिला प्रशासन FIR करवाता है और सरकार के नेता के स्वागत सत्कार में हजारों की संख्या में भीड़ इकट्ठा हो जाती है."
नहीं होगा सभा का आयोजन
वहीं कांग्रेस के आरोपों पर सफाई देते हुए शिवराज सरकार के मंत्री भारत सिंह कुशवाहा (Bharat Singh Kushwah) ने कहा कि " ज्योतिरादित्य सिंधिया के आने पर किसी सभा का आयोजन नहीं किया जा रहा है. समर्थक और जनता उनका स्वागत करने के लिए उत्सुक है, कई लोग घर की छतों से उनका स्वागत करेंगे. लोगों के अंदर सिंधिया का स्वागत करने का उत्साह है तो उसे कौन रोक सकता है."
जगह-जगह सिंधिया के स्वागत की तैयारी
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे ही राजस्थान की सीमा से मध्य प्रदेश में प्रवेश करेंगे तो उसी दौरान उनका भव्य स्वागत शुरू हो जाएगा. बताया जा रहा है करीब 50 किलोमीटर तक मुरैना जिले से लेकर ग्वालियर तक करीब 200 से अधिक स्थानों पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का स्वागत समारोह होगा. इसको लेकर जिले के प्रभारी और जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट के साथ-साथ मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर पूर्व मंत्री इमरती देवी सहित उनके समर्थक पिछले एक सप्ताह से कड़ी मेहनत कर रहे हैं.
MP में PM आवास योजना में भ्रष्टाचार पर CM शिवराज की चेतावनी, पैसे लेने वालों को नहीं छोडूंगा, बिना लिए-दिए हो गरीब का काम
कांग्रेस का आरोप है कि सिंधिया के दौरे में कोरोना गाइड लाइन का जमकर उल्लंगन होगा, ऐसे में फिर से कोरोना संक्रमण फैलने का डर है. हालांकि इसे लेकर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह से बात करने की कोशिश की गई, तो वे सवाल को टालते हुए नजर आए.