ग्वालियर। चंबल के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे लघु एवं सूक्ष्म उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा का कहना है कि इस अंचल के युवाओं के पास हुनर और काम करने की लगन है. उन्हें जरूरत थी तो एक दिशा देने की. दो वेबिनार के माध्यम से उनकी समस्याओं को समझा गया है, उसके बाद एक हजार से अधिक युवाओं ने उद्योग स्थापित करने के लिए आवेदन दिए हैं, उन सभी को जमीन आवंटन और ऋण उपलब्ध कराने जैसी आवश्यक सुविधाएं सरकार के द्वारा उपलब्ध कराई जाएंगी. ताकि स्थानीय स्तर पर वो रोजगार स्थापित कर न केवल खुद बल्कि दूसरे लोगों को भी रोजगार दे सकें.
उद्योग स्थापित करने के लिए युवाओं को जमीन और ऋण उपलब्ध कराएगी सरकार: मंत्री सकलेचा
लघु एवं सूक्ष्म उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ग्वालियर के दौरे पर हैं. जहां उन्होंने एलान किया है कि प्रदेश सरकार अंचल के युवाओं के उद्योग स्थापित करने के लिए लोन और जमीन उपलब्ध कराएगी.
मंत्री सकलेचा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के उस बयान को शर्मनाक बताया, जिसमें उन्होंने कहा था कि वो मध्यप्रदेश में निवेश लाना चाहते थे, लेकिन इस प्रदेश की छवि गुंडागर्दी और भ्रष्टाचारी की थी. इस पर मंत्री सकलेचा का कहना है कि वो लंबे समय तक कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के मंत्री रहे हैं. वो खुद बता दें कि मध्यप्रदेश में रोजगार स्थापित करने की दिशा में उन्होंने क्या कदम उठाए हैं? कर्ज माफी के मुद्दे पर बोलते हुए, उन्होंने कहा कि हां मैं भी मान रहा हूं कि मध्यप्रदेश में कर्जा माफ हुआ है, लेकिन कितना 2000, 5000, 10000 क्या किसी व्यक्ति का दो लाख का कर्जा माफ हुआ है. मध्यप्रदेश में कांग्रेस युवाओं को रोजगार देने और किसानों की कर्ज माफी का वादा कर सत्ता में आई थी, कितने लोगों को रोजगार मिला और कितने किसानों का दो लाख का कर्जा माफ हुआ.
वहीं कोरोना संक्रमण के बीच आगामी दिसंबर महीने में लगने वाले ग्वालियर व्यापार मेले पर कहा कि मेला लगेगा जरूर, बस उसका स्वरूप बदल जाएगा. गौरतलब है कि सूक्ष्म एवं लघु उद्योग मंत्री दो दिन के ग्वालियर के दौरे पर पहुंचे हैं. उन्होंने मुरैना जिले में अधिकारियों के साथ बैठक की थी, आज वो ग्वालियर में ग्वालियर संभाग के सभी अधिकारियों के साथ बैठक कर, नए रोजगार स्थापित करने की दिशा में बातचीत करेंगे. इसके साथ ही संबल योजना के तहत हितग्राहियों को लाभान्वित करने के कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे.
TAGGED:
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ