ग्वालियर। सिंधिया राजघराने की राजमाता विजयाराजे सिंधिया की जन्मशताब्दी वर्ष पर केंद्र सरकार ने उनके नाम पर 100 रुपए का सिक्का जारी करने का फैसला किया है. हालांकि सिक्का आम प्रचलन में नहीं लाया जाएगा. इस सिक्के का वजन 35 ग्राम है, जिसे 50 प्रतिशत चांदी, 40 प्रतिशत तांबा, 5 प्रतिशत जस्ता और 5 प्रतिशत निकल का मिश्रण उपयोग कर तैयार किया जाएगा.
विजयाराजे सिंधिया के जन्म शताब्दी वर्ष पर केंद्र सरकार जारी करेगी 100 रुपए का सिक्का - gwalior
विजयाराजे सिंधिया की जन्म शताब्दी वर्ष पर केंद्र सरकार 100 रुपए का सिक्का जारी करेगी. इस सिक्के की कीमत करीब 2300 से 2500 रूपए के बीच हो सकती है.
इस सिक्के की कीमत करीब 2300 से 2500 रुपए के बीच हो सकती है. विजयाराजे सिंधिया भारतीय जनता पार्टी और जनसंघ के लिए एक जन्मदात्री और प्रमुख संस्थापक सदस्य के रूप में जानी जाती है. राजमाता अपने जीवनकाल में पद प्रतिष्ठा और प्रचार से हमेशा दूर ही रहीं थी. इस बारे में महल के करीबी और वरिष्ठ पत्रकार केशव पांडेय का कहना है कि, राजमाता की जन्मशताब्दी के अवसर पर केंद्र सरकार द्वारा सौ रुपये का सिक्का जारी करना राजमाता के द्वारा बीजेपी को दिए गए अमूल्य योगदान के बदले में एक छोटी सी भेंट है.