ग्वालियर। प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री ने कहा कि सामाजिक क्षेत्र में अभी भी बहुत काम करने की जरूरत है. हर चीज की जानकारी सरकार को नहीं होती है, लेकिन जो लोग सोशल वर्क के जरिए सरकार तक अपनी बात पहुंचाते हैं. उन्हें प्रोत्साहित करना सरकार का काम है.
सामाजिक क्षेत्र में काम करने वालों को प्रोत्साहित करेगी सरकारः इमरती देवी - mp news
मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के अधीन इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस दौरान मंत्री इमरती देवी ने सोशल वर्कर्स को प्रोत्साहित करने की बात कही.
महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी मंगलवार को मुरार के उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में बीएसडब्ल्यू कोर्स पूरा करने वाले वाली महिलाओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर रहीं थी. विभाग के अधीन समाज सेवा के क्षेत्र में जुड़े लोगों को बैचलर ऑफ सोशल वर्क की डिग्री देते हुए उन्होंने कहा कि सोशल वर्क के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं. जरूरत इस बात की है कि लोग इमानदारी से समाज के निचले तबके के लोगों की भलाई के लिए काम करें, जहां तक सरकार की बात है तो सरकार उनकी मदद के लिए तत्पर है.
इमरती देवी ने कहा कि उनका विभाग महिलाओं से जुड़े मामलों में सोशल वर्क करने वालों को बढ़ावा देगा और उनसे मिलकर समाज की बेहतरी के लिए काम करने में मदद करेगा.