मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लिंग परीक्षण में सरकारी कर्मचारी भी शामिल, कलेक्टर ने रखा 10000 का इनाम - gwalior news

ग्वालियर में बीते दिनों भ्रूण लिंग परीक्षण का खुलासा हुआ था, जिसमें पैरामेडिकल स्टाफ और मुरैना जिले में पदस्थ एक आशा कार्यकर्ता के शामिल होने की बात सामने आ रही है.

भ्रूण लिंग परीक्षण मामले में सरकारी कर्मचारी भी शामिल

By

Published : Oct 15, 2019, 9:03 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 2:14 PM IST

ग्वालियर। बीते रविवार को मुरार में भ्रूण लिंग परीक्षण का मामला सामने आने के बाद इसमें कई लोगों के शामिल होने की बात सामने आई है. बताया जा रहा है कि सरकारी पैरामेडिकल स्टाफ और मुरैना जिले में पदस्थ एक आशा कार्यकर्ता इस अपराध में शामिल है. प्रशासन इस अपराध से जुड़े सभी लोगों पर नकेल कसने की तैयारी में है.

भ्रूण लिंग परीक्षण मामले में सरकारी कर्मचारी भी शामिल

बता दें, रविवार को सीपी कॉलोनी में भ्रूण लिंग परीक्षण की सूचना पर छापेमारी की गई थी, जहां टीम के पहुंचने से पहले ही आरोपी फरार हो गए थे. वहीं जांच टीम ने मौके से चाइनीज पोर्टेबल मशीन सहित मोबाइल बरामद किया था, बरामद मोबाइल भ्रूण लिंग परीक्षण कराने आई नाबालिग लड़की का बताया जा रहा है. वहीं मोबाइल की कॉल डिटेल से मुरैना जिले में पदस्थ आशा कार्यकर्ता बजरिया जाटव सहित सरकारी कर्मचारियों के नाम सामने आ रहे हैं.

कलेक्टर अनुराग चौधरी ने भ्रूण लिंग परीक्षण की सूचना देने वाले को दस हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है. वहीं मामले से जुड़े आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई कर ने की बात कही है.

Last Updated : Oct 16, 2019, 2:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details