ग्वालियर।लंबे समय से कम बारिश से जूझ रहे ग्वालियर जिले में अब अच्छी बारिश की संभावना बन रही है. राजस्थान और बंगाल की खाड़ी से बने दो सिस्टम के कारण ट्रफ लाइन ग्वालियर जिले के ऊपर से गुजर रही है. जिसके कारण आने वाले दो-तीन दिनों तक अच्छी बारिश की उम्मीद की जा रही है.
खास बात ये है कि सोमवार आधी रात को अच्छी बारिश दर्ज की गई है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 38 मिलीमीटर बारिश होने से एवरेज बारिश का कोटा पूरा होने की उम्मीद है. फिलहाल ये औसत बारिश से 116 मिलीमीटर कम है. मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि 20 अगस्त तक ट्रफ लाइन ग्वालियर जिले के मौसम के अनुरूप है. इसलिए अच्छी बारिश हो सकती है. ग्वालियर में औसत बारिश 790 मिलीमीटर दर्ज की जाती है, जो फिलहाल कम है.
मानसून की मेहरबानी अब तक ग्वालियर में नहीं हो सकी है. जिसके लिए एक महीने देर से मानसून का आना भी बताया जा रहा है. वैसे एवरेज बारिश 17 अगस्त तक 510 मिलीमीटर दर्ज होती है, लेकिन इस बार सिर्फ 391 मिलीमीटर बारिश हुई है. जिसमें आधी रात को हुई 38 मिलीमीटर बारिश भी शामिल है. मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि ट्रफ लाइन के सक्रिय रहने से फिलहाल बारिश की संभावना बनी हुई है. उम्मीद की जानी चाहिए कि आने वाले दिनों में ग्वालियर एवरेज बारिश के आंकड़े को छू सकता है.