मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दिव्यांगों के लिए गुड न्यूज, दिव्यांगों को लगाए जाएंगे निशुल्क कृत्रिम अंग, यहां कराएं रजिसट्रेशन

एमपी के दिव्यांगों के लिए अच्छी खबर है. अब दिव्यागों को कृत्रिम अंग मिल सकेंगे. ग्वालियर चंबल-अंचल में एक शिविर का आयोजन किया जा रहा है. जहां दिव्यांग निशुल्क कृत्रिम अंग पा सकते हैं.

Good news for Divyang
दिव्यांगों के लिए गुड न्यूज

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 10, 2024, 6:05 PM IST

दिव्यांगों के लिए गुड न्यूज

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में दिव्यांगों के बेहतर भविष्य के लिए कृत्रिम अंग लगाने का एक बड़ा आयोजन किया जा रहा है. जिसमें दिव्यांगों के लिए निशुल्क कृत्रिम अंग लगाए जाएंगे, ताकि वह अपने भविष्य और लक्ष्य को पूरा कर सकें. यह कार्य भारत विकास परिषद द्वारा किया जा रहा है. जिसमें दिव्यांगों के बेहतर भविष्य को और भी अधिक सुदृढ़ और मजबूत बनाने के लिए उन्हें कृत्रिम अंगों का वितरण किया जाएगा.

शिविर में दिव्यांग पा सकते हैं कृत्रिम अंग

परिषद की सचिव प्रिया तोमर ने बताया कि संस्था द्वारा आगामी 20 जनवरी को एक बड़े शिविर का आयोजन किया जा रहा है. यह सिर्फ आंचलिक स्तर पर आयोजित किया जा रहा है. जिसमें ग्वालियर चंबल अंचल के जिलों के साथ ही प्रदेश के अन्य जिलों के दिव्यांग भाई-बहनें शामिल हो सकते हैं. वह अधिक से अधिक संख्या में अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर अपनी दिव्यांगता के अनुसार कृत्रिम अंग पा सकते हैं.

दिव्यांगों को दिए जायेंगे कृत्रिम अंग

बताया जा रहा है कि कृत्रिम अंगों के वितरण के लिए परिषद द्वारा रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. अधिक से अधिक लोगों को इस वितरण का लाभ मिल सके, इसके लिए परिषद पूरी लिस्ट तैयारी कर रही है. फिलहाल यह संख्या 200 लोगों के लिए निर्धारित है, लेकिन परिषद के सदस्यों का कहना है कि यदि इससे अधिक भी रजिस्ट्रेशन होते हैं, तो किसी भी दिव्यांग भाई बहन को खाली हाथ वापस नहीं जाना होगा.

यहां पढ़ें...

ABOUT THE AUTHOR

...view details