मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फर्नीचर कारोबारी पर हमला कर लूटी सोने की चेन, पुलिस को पारिवारिक विवाद का शक - gwalior news

ग्वालियर के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के भिंड रोड पर फर्नीचर कारोबारी के साथ लूट का मामला सामने आया है. पीड़ित ने थाने में पहुंचकर मामला दर्ज कराया है. पुलिस को शक है कि, ये मामला पारिवारिक विवाद से जुड़ा हो सकता है.

Gold chain looted after attacking furniture businessman
फर्नीचर कारोबारी की लूटी चेन

By

Published : Aug 27, 2020, 5:35 PM IST

ग्वालियर। शहर के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के भिंड रोड पर फर्नीचर कारोबारी के साथ लूट का मामला सामने आया है. बाइक सवार तीन बदमाशों ने फर्नीचर कारोबारी राजकुमार शिवहरे पर लाठी-डंडों से हमला कर उनके गले से करीब तीन लाख रुपए कीमत की सोने की चेन लूटकर फरार हो गए. वारदात के बाद पीड़ित ने थाने में पहुंचकर मामला दर्ज कराया है.

फर्नीचर कारोबारी की लूटी चेन

बता दें कि, फर्नीचर कारोबारी राजकुमार शिवहरे गोला का मंदिर इलाके में भोलेनाथ फर्नीचर फर्म के नाम से कारोबार करते हैं. आज सुबह वो एयर फोर्स स्टेशन की तरफ से शहर की तरफ आ रहे थे. तभी धर्मवीर पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. जिससे उनके सिर, हाथ और पैर में गंभीर चोट आई. हमला करने के बाद बदमाशों ने उनके गले से सात तोले की सोने की चेन लूटकर फरार हो गए. जिसकी अनुमानित कीमत तीन लाख रुपए बताई गई है.

घायल कारोबारी किसी तरह गोला का मंदिर पुलिस थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई. कारोबारी का कहना है कि, बदमाश उन पर और वार करते, यदि वहां एक पुलिसकर्मी नहीं पहुंचा होता. पुलिसकर्मी द्वारा बदमाशों का पीछा किए जाने के बाद बदमाश भाग गए. पुलिस के मुताबिक कारोबारी का अपने ही दूर के रिश्तेदारों से विवाद चल रहा है. जिसमें 6 महीने पहले भी एक मामला दर्ज हुआ था. पुलिस अब इस एंगल पर भी जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details