ग्वालियर। देर रात को ग्वालियर से दिल्ली की ओर जा रही गोंडवाना एक्सप्रेस एक ट्रक से टकरा गई. जिसके चलते पीछे के बोगी में बैठे यात्री घायल हो गए हैं. जिसके बाद घायलों को शहर के ट्रामा सेंटर में भर्ती किया गया है.
गोंडवाना एक्सप्रेस ट्रक से टकराई, आधा दर्जन से ज्यादा यात्री घायल, 2 की हालत गंभीर - ग्वालियर
ग्वालियर से दिल्ली की ओर जाने वाली गोंडवाना एक्सप्रेस एक ट्रक से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसके चलते ट्रेन की पिछली बोगी के करीब 15 यात्री घायल हो गए.
बता दें बीते रात को करीब 12.30 ट्रेन ग्वालियर से दिल्ली की ओर रवाना हुई. तभी रायरु स्टेशन के पास एक ट्रक बैक होते समय ट्रेन की पिछली बोगी से टकरा गया. जिससे ट्रेन में बैठे यात्रियों को जोर का झटका लगा. जिसके चलते वे घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को ट्रामा सेंटर रेफर किया गया.
मौके पर पहुंची डॉक्टरों की टीम ने बताया कि करीब 15 यात्री घायल हुए हैं. जिसमें 2 यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं परीक्षा देकर आ रहे यात्री मनीष ने बताया कि उस समझ ही नहीं आया. एक जोरदार टक्कर हुई जिसके चलते वह जमीन पर गिर गया और जख्मी हो गया. हालांकि रेलवे प्रशासन हादसे की जांच कर रहा है.