ग्वालियर। ग्वालियर में रविवार को हिंदू महासभा द्वारा गोडसे ज्ञानशाला की स्थापना की गई थी. गोडसे ज्ञानशाला की स्थापना के बाद प्रदेश में गोडसे को लेकर सियासत शुरू हो गई है. वहीं मामला बढ़ता देख गृहमंत्री के आदेश के बाद प्रशासन ने गोडसे की ज्ञानशाला पर ताला लगा दिया है. प्रशासन ने इलाके में धारा 144 लगा दी है.
प्रशासन ने गोडसे ज्ञानशाला के बैनर और पोस्टर भी हटा दिए हैं. वहीं आस पास के इलाके में धारा 144 लगा दी गई है. धारा 144 लगने के बाद कार्यालय पर चार से ज्यादा लोग मौजूद नहीं होंगे.
दरअसल, रविवार को गोडसे ज्ञानशाला की स्थापना पर हिंदू महासभा का ने कहा था कि देश के विभाजन के खिलाफ आवाज उठाने वाले नाथूराम गोडसे के बयानों को कोर्ट के आदेश का हवाला देखकर रोककर रखा गया था, लेकिन अब कोर्ट ने प्रतिबंध हटा दिया है. इसलिए उनके बयानों और उनकी विचारधारा से लोगों को अवगत कराने के लिए गोडसे की पाठशाला की स्थापना की गई है.
क्या कहना है हिंदू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष जयवीर का ?
वही हिंदू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष जयवीर भारद्वाज का कहना है कि देर रात जिला प्रशासन और हिंदू महासभा के पदाधिकारियों की मीटिंग हुई जिसमें जिला प्रशासन की तरफ से कहा गया कि कार्यालय में यह बैनर हटाये जाए तो हमने अपनी स्वेच्छ से बैनर हटा दिए हैं. साथ ही वहां पर सीमित संख्या में लोगों की उपस्थिति के लिए कहा गया है. उनका कहना है जो हमारा उद्देश था वह पूरा हो गया. हमारा उद्देश्य था कि गोडसे को लेकर इतिहास है वह लोगों के बीच पहुंचे.
बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे इस तरह के समाज विरोधी काम