शिवराज सरकार ने भारत को नीचा दिखाया ग्वालियर। मध्यप्रदेश के इंदौर में हो रहे प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह सवाल खड़े किए हैं. नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कहा है कि बड़े शर्म की बात है कि मध्यप्रदेश सरकार ने पूरे विश्व में प्रदेश का नाम कलंकित किया है. सम्मेलन में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हॉल में जबरन घुस गए. जिस हॉल की क्षमता 3000 थी वहां पर 6000 लोग पहुंच गये. विदेश से आए हमारे मेहमान भारतीय प्रवासी ( NRI) बाहर खड़े रहे. जब उन्होंने हॉल के अंदर जाने का आग्रह किया तो कहा गया कि बाहर टीवी लगी है, उसमें आप देख सकते हैं.अगर उनको टीवी में ही देखना था तो अमेरिका और लंदन में घर बैठकर देख सकते थे फिर उन्हें यहां क्यों बुलाया. (Govind singh said cm should apologize)
NRI Sammelan भारत के व्यावसायिक और आर्थिक भागीदार बनेंगे गुयाना और सूरीनाम जैसे देश
आधे विदेशी मेहमान अपमानित होकर वापस गएः नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा है कि शिवराज सरकार और उनके नेताओं ने विदेश से आए मेहमानों का अपमान किया है और मध्य प्रदेश का नाम बदनाम किया है. अमेरिका से आई भारतीय मूल की एक महिला व्यापारी ने शिवराज सरकार की खूब आलोचना की है. इस इन्वेस्टर्स समिट में जो मेहमान आए थे उनमें से आधे अपमानित होकर वापस गए हैं. शिवराज सिंह चौहान ने पूरे भारत वर्ष का सिर नीचा किया है और पूरे विश्व में भारत की बदनामी कराई है. केवल माफी मांगने से कुछ नहीं होता है. उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान आप विदेश में जाकर जैसे रोड शो करते थे, वैसे ही रोड शो के जरिए विदेश में जाकर माफी मांगे. (Half of foreign guests went back humiliated)
व्यवस्थाओं को लेकर भड़के विदेशी मेहमानः गौरतलब है कि इंदौर में 2 दिन पहले प्रधानमंत्री के संबोधन के दौरान हॉल फुल होने के कारण कई NRI को एंट्री नहीं दी गई थी. इसके कारण व्यवस्थाओं को लेकर NRI भड़क गये थे. वायरल वीडियो में NRI जूली जेन ने कहा कि हम लोग सुबह 8:30 बजे इंदौर पहुंच गए थे. यहां पहुंचने पर बताया कि हॉल में किसी तरह की अब जगह नहीं है और पूरी तरह से खचाखच भर गया है. इसके बाद दरवाजे भी बंद कर दिए गए हॉल के अंदर सरकार के लोग बैठे थे, हम एनआरआई बाहर से आए थे. इसके बाद कई NRI ने हॉल के बाहर शिवराज सरकार पर तीखी टिप्पणी की थी. उसके बाद कार्यक्रम समाप्त होने के बाद खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इन अव्यवस्थाओं को लेकर माफी मांगी थी. (CM should apologize by doing road shows abroad) (Foreign guests were furious about arrangements)