ग्वालियर।देशभर में दहेज के मामलों को रोकने के लिए भरसक प्रयास कर रही है. लेकिन समाज की सोच के कारण दहेज के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. सगाई करने आए लड़के पक्ष ने लड़की के परिवार से दहेज मांगा. जिसकी शिकायत लड़की के परिवार वालों ने थाने में दर्ज कराई है. वहीं पुलिस ने लड़की के परिवार वालों की शिकायत पर लड़के के परिवार के दो महिला और दो पुरुषों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ग्वालियर में दहेज का केस, सगाई के लिए पहुंचे लड़के ने की मांग - ग्वालियर में दहेज का मामला
ग्वालियर में सगाई के लिए पहुंचे लड़के पक्ष ने लड़की के परिवार से दहेज मांगा. पुलिस ने चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.
चार लोगों पर मामला दर्ज
दरअसल ग्वालियर थाना क्षेत्र इलाके के गोशपुरा में रहने वाले एक परिवार ने अपनी बेटी का रिश्ता विनय नगर में रहने वाले कुशवाहा परिवार के लड़के से तय किया था. जब लड़की वाले लड़के वालों के यहां सगाई करने के लिए पहुंचे तो, लड़के पक्ष के परिवार वाले दहेज की मांग करने लगे. दोनों परिवार का आपस में दहेज को लेकर विवाद हो गया. लड़की पक्ष ने थाने में लड़के वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर दी. पुलिस ने शिकायत के बाद लड़के मनीष कुशवाहा, लखन कुशवाह, भाभी रागिनी कुशवाहा और बहन पद्मावती कुशवाह के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.