मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रेमिका ने प्रेमी की पत्नी पर फेंका तेजाब, बंद कर दिया खर्चा पानी - एमपी न्यूज

मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक प्रेमिका ने प्रेमी का गुस्सा उसकी पत्नी पर उतार दिया. प्रेमिका ने प्रेमी की पत्नी पर तेजाब से हमला कर दिया. हादसे में प्रेमी की पत्नी 40 प्रतिशत जल चुकी है.

crime news
क्राइम न्यूज

By

Published : May 19, 2023, 3:47 PM IST

Updated : May 19, 2023, 4:32 PM IST

प्रेमिका ने प्रेमी की पत्नी पर फेंका तेजाब

ग्वालियर। शहर के जनक गंज थाना क्षेत्र में प्यार में गुस्साई एक प्रेमिका ने बड़ा ही खतरनाक कदम उठाया है. प्रेमी द्वारा खर्चा-पानी बंद हो जाने से नाराज प्रेमिका ने शादीशुदा प्रेमी की पत्नी पर तेजाब से हमला कर दिया. घटना में पीड़ित महिला 40 प्रतिशत जल चुकी है. महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इतने के बाद जब प्रेमिका का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उसने प्रेमी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया. इस पूरे ही मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

प्रेमिका ने प्रेमी की पत्नी पर डाला तेजाब: यह घटना जनक गंज थाना क्षेत्र के रामद्वारा लक्ष्मीगंज इलाके की है. जहां एक प्रेमिकी ने प्रेमी की पत्नी पर तेजाब से हमला कर दिया. प्रेमिका ने आरोप लगाया है कि प्रेमी उससे 4 साल से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म कर रहा है. अब उसने शादी से इंकार कर दिया है. इस बीच दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला प्रेमी के रामद्वारा स्थित घर पर पहुंच गई. जहां उसकी गैरमौजूदगी में पत्नी के ऊपर उसने खतरनाक ज्वलनशील पदार्थ डाल दिया. जिससे वह 40 फीसदी से ज्यादा जल चुकी है. पता चला है कि यह महिला अपने साथ तेजाब की बोतल लेकर आई थी. प्रेमिका प्रेमी के धोखा देने पर इस महिला के ऊपर तेजाब डाला है.

  1. पत्नी को लेने के लिए पति ने भेजे कई बदमाश, महिला के हंगामा पर आरोपियों की गिरफ्तारी
  2. जबलपुर में बुजुर्गों पर असामाजिक तत्वों ने किया हमला, जांच में जुटी पुलिस
  3. Bhopal Crime News: नाबालिग की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने मां-बेटे को बनाया आरोपी, जल्द होगी गिरफ्तारी

पुलिस ने दर्ज की क्रास एफआईआर:पुलिस के मुताबिक पीड़ित महिला हरेशिव मैरिज गार्डन के नजदीक रहती है. उसने प्रेमी पर शादी के झांसे में दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पुलिस ने यह एफआईआर गुरुवार दोपहर में दर्ज की थी. इसके कुछ घंटे बाद ही महिला दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला अपने प्रेमी के रामद्वारा स्थित निवास पर पहुंच गई और उसने उसकी पत्नी ऊपर तेजाब डाल दिया था. पुलिस ने दोनों ही मामलों में क्रॉस मुकदमा दर्ज किया है. इधर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला भी अपने इलाज के लिए दिल्ली में भर्ती हो गई है. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : May 19, 2023, 4:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details