ग्वालियर। ग्वालियर में आज उस वक्त अजीबो-गरीब स्थिति पैदा हो गई, जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की कार के सामने अचानक एक युवती खड़ी हो गई. युवती ने सीएम की कार के सामने लेटने की कोशिश भी की, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उसे हटा दिया. बाद में सीएम ने युवती की समस्या सुनी और उसका मोबाइल नंबर नोट कराकर उसे हर संभव मदद का भरोसा भी दिया.
सीएम शिवराज की कार के सामने युवती ने की लेटने की कोशिश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बंधन वाटिका में आयोजित राजमाता की जन्मशताब्दी वर्ष के समापन समारोह में हिस्सा लेने आए थे. कार्यक्रम के बाद जैसे ही उनका काफिला कार्यक्रम स्थल से निकलने लगा, वैसे ही एक युवती वहां पहुंच गई. सुरक्षाकर्मियों ने उसे हटाया, तो उसने कार के आगे लेटने की कोशिश की. सीएम शिवराज ने युवती को देख कर उसे अपने पास बुलाया और उसकी समस्या सुनी.
सीएम शिवराज ने युवती को दिया मदद का भरोसा ये भी पढ़ें:राजमाता विजयाराजे की छतरी पर पहुंचे सिंधिया-शिवराज, कहा-यह एक ऐतिहासिक पल
सीएम शिवराज द्वारा पूछताछ में पता चला कि, युवती अशोक कॉलोनी मुरार की रहने वाली है. उसकी मां शांति देवी माहौर कैंसर से पीड़ित हैं. जिसका बिरला अस्पताल में भी इलाज चला था, वहां ऑपरेशन भी किया गया था, लेकिन माधव डिस्पेंसरी में चिकित्सकों ने बताया कि, उसकी मां को फोर्थ स्टेज का कैंसर है, जिसका इलाज ग्वालियर में संभव नहीं है. महिला को इलाज के लिए बाहर ले जाना है, बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाली इस युवती की मदद के लिए कोई भी आगे नहीं आया.
युवती पिछले कई दिनों से राजनेताओं और अफसरों के चक्कर लगा रही है, उसे कोई मदद नहीं मिली. सीएम शिवराज ने अब युवती को मदद का आश्वासन दिया है. युवती का कहना है कि, उसने मजबूरी में सीएम की कार के सामने लेटने की कोशिश की, क्योंकि वो बहुत परेशान हो चुकी है और मां को तिल तिल कर मरते हुए देखना नहीं चाहती है. जनप्रतिनिधि और अफसर उसकी सुनवाई नहीं कर रहे हैं.