मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जम्मू-कश्मीर में फंसी लड़की ने जारी किया वीडियो, कहा- मैं ग्वालियर की, हुई हूं लव जिहाद की शिकार - ग्वालियर लड़की जम्मू-कश्मीर में फंसी

एक लड़की का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में युवती खुद को ग्वालियर की बता रही है. और लव जिहाद का शिकार होना भी बता रही है. ये वीडियो इतना वायरल हो रहा है कि ग्वालियर के कलेक्टर और एसपी तक बात पहुंच गई है और वीडियो की जांच की जा रही है.

concept image
सांकेतिक चित्र

By

Published : Aug 16, 2020, 10:01 PM IST

Updated : Aug 16, 2020, 10:46 PM IST

ग्वालियर। रविवार को एक युवती का गुहार लगाते हुए वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में लड़की जम्मू कश्मीर के सूरन कोट से वीडियो बनाकर खुद को ग्वालियर की बता रही है. इस वीडियो में लड़की मदद मांग रही है. और लव जिहाद की शिकार होना बता रही है. ये वीडियो इतना वायरल हो गया कि वरिष्ठ अधिकारियों तक भी पहुंच चुका है.

जम्मू-कश्मीर में फंसी लड़की ने जारी किया वीडियो

वायरल वीडियो में युवती बता रही है वह जयपुर में इवेंट मैनेजमेंट का काम कर रही थी. उसी दौरान उसकी एक युवक से मुलाकात हुई. जिसने अपने आपको हिंदू बताया. बाद में युवती से दोस्ती कर ली और उसका शारीरिक शोषण किया. युवती के दवाब बनाने पर उसने उससे शादी भी रचा ली और अपने घर पुंछ जिले के सूरन कोट ले गया. लेकिन जब वो उसके घर पहुंची तो धर्म बदल चुका था परिवार बदल चुका था. युवती ने बताया कि आरोपी ने 6 महीने पहले उसका धर्म परिवर्तन भी करवा दिया और उसके बाद उससे मारपीट भी करने लगा.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

युवती यही नहीं रूकी और कहा कि वो पुलिस थाने भी पहुंची लेकिन वहां किसी ने कार्रवाई नहीं की. वीडियो वायरल के बाद भी अबतक युवती के घर का पता नहीं लग पाया है. ग्वालियर के कलेक्टर और एसपी तक ये वीडियो भी पहुंच चुका है. फिलहाल वीडियो की पूरी जांच पड़ताल पुलिस कर रही है.

वहीं इस मामले में ग्वालियर पुलिस का कहना है कि इस केस में अभी कुछ पता नहीं चल सका है. फिर भी पुलिस उस युवती की जांच पड़ताल के लिए कोशिश कर रही है. ग्वालियर सीएसपी मुनीश राजोरिया ने कहा कि उस युवती को अपना पता बताना चाहिए था. उन्होंने कहा कि यदि युवती ने अपना पता बता दिया होता तो उसका जल्दी पता चल जाता और पुलिस कार्रवाई कर पाती लेकिन फिलहाल मामले में जांच की जा रही है.

Last Updated : Aug 16, 2020, 10:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details