मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रेमी की प्रताड़ना से तंग आकर युवती ने पिया तेजाब, इलाज के दौरान मौत - सुसाइड नोट

ग्वालियर में एक युवती ने एक दंपति की प्रताड़ना से तंग होकर तेजाब पी लिया. उसे इलाज के लिए जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां आज सुबह उसने दम तोड़ दिया.

Girl suiside by drinking acid
प्रेमी की प्रताड़ना से तंग आकर युवती ने पिया तेजाब

By

Published : Dec 23, 2019, 4:18 PM IST

ग्वालियर। शहर में एक युवती ने एक दंपति की प्रताड़ना से तंग होकर तेजाब पी लिया. जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक युवती ने सुसाइड नोट में आरोपी युवक और उसकी पत्नी का नाम लिखा है. पुलिस लड़की के बयान और बरामद सुसाइड नोट के आधार पर कार्रवाई करने में जुट गई है.

प्रेमी की प्रताड़ना से तंग आकर युवती ने पिया तेजाब

शहर के इंदरगंज थाना इलाके की रहने वाली लड़की ने 5 नवंबर 2019 को जहरीला पदार्थ पीकर सुसाइड करने की कोशिश की थी, उसे इलाज के लिए जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां आज सुबह उसने दम तोड़ दिया. लड़की ने पुलिस को दिए अपने बयानों में बताया है कि कुछ दिन पहले उसका प्रेम संबंध एक युवक से था. जब उसकी युवक से मुलाकात हुई तो उसने अपने आप को अविवाहित बताया था. इस दौरान युवक ने मृतिका का कई बार शारीरिक शोषण भी किया, लेकिन बाद में लड़की को पता लगा कि युवक शादीशुदा है. लड़की ने अपने बयानों में ये भी बताया कि युवक की पत्नी भी उसके घर पर आई थी और उसे डराया धमकाया था. जिसके बाद लड़की ने आरोपी से मिलना छोड़ दिया था.

पीड़िता ने अपने बयान में ये भी कहा है कि आरोपी युवक ने उसे ये कहते हुए धमकाया कि उसका शारीरिक शोषण का एक वीडियो उसने बनाया है, अगर वो उससे आकर नहीं मिलेगी तो वो वीडियो वायरल कर देगा. रोज-रोज की प्रताड़ना से तंग आकर युवती ने आत्मघाती कदम उठा लिया. वहीं थाना प्रभारी दीप सिंह का कहना है कि तहसीलदार द्वारा युवती के मृत्यु के पहले कथन लिए गए हैं. इसके साथ ही सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है. इसके आधार पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details