ग्वालियर। शहर में विश्वास के बाद धोखेबाजी, रेप और ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है. दरअसल आरोपी मनोज ने 12वीं की छात्रा को लॉकडाउन में जॉब दिलाने का भरोसा दिलाकर विश्वास जीता और गर्ल्स हॉस्टल में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दियाा. इस दौरान आरोपी युवक ने छात्रा का अश्लील वीडियो भी बना लिया और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर छात्रा का शारीरिक शोषण करता रहा. जब छात्रा गर्भवती हो गई तो आरोपी युवक ने उसे कुछ गोलियां खिलाकर उसका गर्भपात करा दिया. और फिर हर रोज वो परेशान करता रहे जिससे परेशान पीड़ित ने थाने पहुंचकर इसकी शिकायत पुलिस से की है.जिसके बाद पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है.
ग्वालियर में नौकरी का झांसा देकर लूटी आबरू, वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, FIR दर्ज - लड़की से ब्लैकमेलिंग
ग्वालियर में लड़की को नौकरी का झांसा देकर रेप और ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है. आरोपी मनोज ने नौकरी तो दिलाई नहीं बल्कि उसकी मजबूरी का फायदा उठाकर उसके साथ रेप किया और फिर लगातार ब्लैकमेल करने लगा. परेशान युवती ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.
उत्तर प्रदेश के बांदा की 19 वर्षीय छात्रा ग्वालियर के कंपू थाना क्षेत्र के एक हॉस्टल में रहती है. वह 12वीं की छात्रा है. अभी कोरोना संक्रमण के चलते जारी लॉकडाउन के कारण वह परेशान थी और आर्थिक स्थिति खराब हो रही थी. बांदा से उसके पिता भी पैसे नहीं भेज पा रहे थे. इसी बीच उसकी पहचान मनोज राठौर नाम के युवक से हुई. मनोज ने उसे एक होटल में रिसेप्शनिस्ट की नौकरी लगवाने का झांसा दिया. साथ ही उसका हॉस्टल बदलवाकर उसे नौकरी से पहले ही कंपू में एक अन्य गर्ल्स हॉस्टल में रूम दिला दिया. आरोपी आधी रात को उसके हॉस्टल में घुस आया. उसने आते ही प्यार का इजहार किया. छात्रा के मना करने के बाद भी दुष्कर्म किया.इतना ही नहीं दुष्कर्म करने के बाद छात्रा का अश्लील वीडियो बना लिया. अब वह इसी वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर हर दिन हॉस्टल में आकर दुष्कर्म करने लगा. जब छात्रा को पता लगा कि आरोपी की हरकत से उसे गर्भ ठहर गया है. उसने मनोज को बताया. इस पर आरोपी ने उसे कुछ गोलियां लाकर जबरदस्ती खिला दीं. जिससे उसका गर्भपात हो गया. इतना कुछ होने के बाद भी आरोपी उसे ब्लैकमेल कर संबंध बनाने के लिए मजबूर कर रहा था. जिससे परेशान होकर पीड़ित कंपू थाना पहुंची और शिकायत की. वहीं पुलिस ने आरोपी मनोज राठौर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है
प्यार का इजहार कर लूटी आबरू
एक हॉस्टल में पहले आरोपी मनोज ने पीड़ित को रूम दिलाया फिर रात को अचानक आकर उसने पीड़ित को प्यार का इजहार कर फंसाया और जब वो प्रेगनेंट हो गई तो उसे कुछ गोलियां खिलाकर गर्भपात करा दिया. इतने से जी नहीं भरा तो आरोपी हर रोज उसे संबंध बनाने केलिए मजबूर करता रहा.एक दिन हद हो गई और लड़की ने कहा नो मतलब नो. और पीड़ित ने पुलिस ने मदद की गुहार लगाई.फिलहाल आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.