ग्वालियर। शहर के पड़ाव थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया के जरिए नाबालिग से दोस्ती कर उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. नाबालिग ने युवक पर घर बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने का आरोप लगाया है.
फेसबुक पर प्यार, लिव इन में रहे साथ, गर्भवती होते ही नाबालिग ने लगा दिया रेप का आरोप - ig raja babu
ग्वालियर जिले पड़ाव थाना क्षेत्र में दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जिसमें एक युवक पर फेसबुक के जरिये दोस्ती कर नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा है.
आरोपी ने नाबालिग को ब्लैकमेल कर कई बार उसका शारीरिक शोषण किया. एक दिन अचानक किशोरी के पेट में दर्द हुआ तो परिजन डॉक्टर के पास ले गये. तब पता चला कि किशोरी गर्भवती है. जिसके बाद नाबालिग परिजनों को आप बीती बताई. तब किशोरी के परिजनों ने मामले की शिकायत पड़ाव पुलिस थाने में दर्ज कराई.
ग्वालियर जोन आईजी राजा बाबू ने बताया कि आरोपी युवक और किशोरी के बीच सोशल मीडिया के जरिये दोस्ती हुई थी. जिसके बाद दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे. नाबालिग के गर्भवती हो जाने के बाद परिजनों ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इसके अलावा आई जी ने युवाओं को सोशल मीडिया का सावधानी से उपयोग करने की सलाह भी दी.