मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रताड़ना से परेशान युवती ने पिया तेजाब, हुई मौत - Hazari police station area

ग्वालियर के हजीरा थाना क्षेत्र में एक युवती ने तेजाब पी लिया. जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. युवती के परिजनों ने पड़ोस में रहने वाले एक युवक को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है.

girl-drank-acid
युवती ने पिया तेजाब

By

Published : Jan 16, 2021, 6:51 PM IST

ग्वालियर।हजीरा थाना क्षेत्र में एक युवती ने तेजाब पीकर आत्महत्या कर ली. परिजनों का आरोप है कि पड़ोस में रहने वाला एक युवक उसे प्रताड़ित कर रहा था. युवती पर शादी का दबाव बना रहा था. युवती कई दिनों से परेशान थी. आखिर में उसने तेजाब पी लिया. जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई.

युवती ने पिया तेजाब

परिजनों का आरोप है कि युवक काफी समय से युवती को परेशान कर रहा था. उसने धमकी दी थी कि अगर शादी नहीं करोगी तो परिवार सहित जान से मार दूंगा या फिर खुद आत्महत्या कर लूंगा. युवती तनाव में थी.

परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पीएम होने के बाद परिजन शाम के 7 बजे मृतक युवती का शव लेकर थाने पहुंच गए और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.

पुलिस ने परिजनों को समझाइश दी और आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की बता कही. तब जाकर परिजन युवती के शव को घर ले गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details