ग्वालियर।हजीरा थाना क्षेत्र में एक युवती ने तेजाब पीकर आत्महत्या कर ली. परिजनों का आरोप है कि पड़ोस में रहने वाला एक युवक उसे प्रताड़ित कर रहा था. युवती पर शादी का दबाव बना रहा था. युवती कई दिनों से परेशान थी. आखिर में उसने तेजाब पी लिया. जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई.
परिजनों का आरोप है कि युवक काफी समय से युवती को परेशान कर रहा था. उसने धमकी दी थी कि अगर शादी नहीं करोगी तो परिवार सहित जान से मार दूंगा या फिर खुद आत्महत्या कर लूंगा. युवती तनाव में थी.