ग्वालियर। शहर के जनकगंज थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवती के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है. जिसमें उसने अपने परिजनों से माफी मांगते हुए प्रेमी के पास जाने की बात लिखी है. कुछ दिन पहले युवती के प्रेमी ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. जिसके बाद युवती ने ये कदम उठाया.
प्रेमी के गम में प्रेमिका ने लगाई फांसी, दोनों की शादी के खिलाफ थे परिजन - ग्वालियर में प्रेम प्रसंग का मामला
12वीं कक्षा में पढ़ने वाली युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवती के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है. जिसमें उसने अपने परिजनों से माफी मांगते हुए प्रेमी के पास जाने की बात लिखी है.
12वीं कक्षा में पढ़ने वाली युवती के प्रेमी ने कुछ दिन पहले अपने पिता की डांट फटकार से दुखी होकर फांसी लगा ली थी. जब यह बात उसकी प्रेमिका को पता चली तो उसने भी अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि युवक और युवती के बीच पिछले कई दिनों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था.
दोनों ने शादी करने की ठानी थी लेकिन इसके लिए युवक के पिता दोनो की शादी के लिए तैयार नहीं थे. युवती ने आत्महत्या से पहले अपने माता-पिता के नाम एक पत्र छोड़ा है जिसे पुलिस ने अपनी जब्ती में ले लिया है. पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच शुरु की गई है.