मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

घर में चोरी-छिपे हो रहा था लिंग परीक्षण, प्रशासन ने मारा छापा - Madhya Pradesh News

ग्वालियर में रविवार रात को लिंग परीक्षण का काम धड़ल्ले से किया जा रहा था. जिसके बाद छापा मारकर प्रशासन ने लिंग परीक्षण से संबधित सभी मशीनें जब्त कर ली हैं, हालांकि आरोपी फरार होने में कामयाब रहे.

Gender testing

By

Published : Oct 14, 2019, 1:20 AM IST

Updated : Oct 14, 2019, 10:53 AM IST

ग्वालियर। लिंग परीक्षण पर तमाम कानून अमल में लाने के बाद भी मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. एक ऐसा ही मामला लिंग परीक्षण को लेकर ग्वालियर में सामने आया है. यहां एक घर में गर्भवती महिलाओं के भ्रूण का लिंग परीक्षण धड़ल्ले से किया जा रहा था. जब इसकी खबर प्रशासन को लगी, तो प्रशासन के आलाधिकारियों ने दबिश देकर लिंग परीक्षण से संबधित सामान जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

लिंग परीक्षण पर प्रशासन का चला डंडा

मुरार तहसीलदार ने बताया कि प्रशासन को एक घर में अवैध रूप से अल्ट्रासाउंड किए जाने की सूचना मिली थी. जब तक प्रशासनिक अमला पहुंचा, तब तक दो आरोपी मौके से फरार हो गए. इस दौरान लिंग परीक्षण से संबधित सभी सामान को जब्त कर लिया गया है.

तहसीलदार ने कहा कि टीम मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Oct 14, 2019, 10:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details