मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत, उपचुनाव में जीत का किया दावा - Assembly by-election Gwalior

ग्वालियर- चंबल अंचल में बीजेपी ने उपचुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसने ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए पार्टी की चुनावी तैयारियों के बारे में जानकारी दी, साथ ही जीत का दावा किया है.

Former Minister Gaurishankar Bisen
पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन

By

Published : Jun 9, 2020, 3:56 PM IST

Updated : Jun 9, 2020, 11:01 PM IST

ग्वालियर। आगामी विधानसभा उपचुनाव को लेकर ग्वालियर- चंबलअंचल में बीजेपी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. ग्वालियर पूर्व विधानसभा के प्रभारी बनाए गए पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन दो दिवसीय दौरे पर हैं. वे कार्यकर्ताओं के साथ बैठक और मुलाकात कर रहे हैं. चंबल अंचल में बीजेपी की तरफ से किस तरह की तैयारियां चल रही हैं, इसको लेकर पूर्व मंत्री बिसेन ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन उपचुनाव की तैयारियों में जुटे
उन्होंने कहा कि, 'ग्वालियर पूर्व विधानसभा में वार्ड स्तर पर बैठकें की जा रही हैं. वार्ड स्तर पर कार्यकर्ताओं की एक टीम बनाई जा रही है. जो इन उपचुनावों में पूरी तरह सक्रिय नजर आएगी. ग्वालियर पूर्व विधानसभा में 300 मतदान केंद्र हैं. जिन पर बीजेपी को मजबूत पकड़ बनानी है. इसके लिए कार्यकर्ता दिन-रात मेहनत कर रहे हैं'. पूर्व मंत्री बिसेन ने पार्टी में असंतोष की खबरों को लेकर कहा कि, 'बीजेपी से अभी एक नेता बालेंद्र शुक्ला ही कांग्रेस में शामिल हुए हैं, लेकिन कांग्रेस की तरफ से 22 विधायक और बड़े नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी में शामिल हुए हैं. लिहाजा हमारे यहां अभी कोई असंतोष नहीं है. सब मिलकर काम करेंगे'.

साथ ही उन्होंने बीजेपी के पुराने दिग्गज नेताओं को टिकट न मिलने को लेकर कहा कि, 'पार्टी कार्यकर्ताओं में अनुशासन है. वे आलाकमान की बात मानेंगे. ये जरुर है की वे, अपनी राय रख सकते हैं'. बिसेन ने कहा कि, ' हम साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे'.

Last Updated : Jun 9, 2020, 11:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details