ग्वालियर। आगामी विधानसभा उपचुनाव को लेकर ग्वालियर- चंबलअंचल में बीजेपी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. ग्वालियर पूर्व विधानसभा के प्रभारी बनाए गए पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन दो दिवसीय दौरे पर हैं. वे कार्यकर्ताओं के साथ बैठक और मुलाकात कर रहे हैं. चंबल अंचल में बीजेपी की तरफ से किस तरह की तैयारियां चल रही हैं, इसको लेकर पूर्व मंत्री बिसेन ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत, उपचुनाव में जीत का किया दावा - Assembly by-election Gwalior
ग्वालियर- चंबल अंचल में बीजेपी ने उपचुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसने ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए पार्टी की चुनावी तैयारियों के बारे में जानकारी दी, साथ ही जीत का दावा किया है.
![पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत, उपचुनाव में जीत का किया दावा Former Minister Gaurishankar Bisen](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7542184-thumbnail-3x2-a.jpg)
पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन
पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन उपचुनाव की तैयारियों में जुटे
साथ ही उन्होंने बीजेपी के पुराने दिग्गज नेताओं को टिकट न मिलने को लेकर कहा कि, 'पार्टी कार्यकर्ताओं में अनुशासन है. वे आलाकमान की बात मानेंगे. ये जरुर है की वे, अपनी राय रख सकते हैं'. बिसेन ने कहा कि, ' हम साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे'.
Last Updated : Jun 9, 2020, 11:01 PM IST