मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खुदाई के दौरान गैस पाइप लाइन फूटी, टला बड़ा हादसा - अमृत योजना

ग्वालियर में खुदाई के दौरान अवंतिका गैस की सीएनजी पाइप लाइन फूटने से गैस रिसाव शुरू हो गया था. जिसे समय रहते ठीक कर लिया गया.

Gas pipeline bursts during excavation
खुदाई के दौरान गैस की पाइप लाइन फूटी

By

Published : Apr 29, 2020, 11:38 AM IST

ग्वालियर। ग्वालियर में अमृत योजना के तहत रोड पर हो रही खुदाई के दौरान अवंतिका गैस की सीएनजी पाइप लाइन फूट गई. जिससे पाइप लाइन में रिसाव होना शुरू हो गया था. गनीमत रही कि समय रहते पाइपलाइन को सुधार दिया गया. वहीं अवंतिका गैस प्रबंधन ने नगर निगम पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है, साथ ही बड़ा हादसा टाले जाने की बात भी कही है.

बता दें कि ग्वालियर में अमृत जलम योजना के तहत नगर निगम द्वारा सिटी सेंटर रोड पर पानी की पाइप लाइन बिछाई जा रही है. जहां जेसीबी से खुदाई कार्य के दौरान अवंतिका गैस की सीएनजी पाइप लाइन के फूटने से गैस रिसाव शुरू हो गया था. सूचना मिलते ही आनन-फानन में अवंतिका गैस प्रबंधन के लोग मौके पर पहुंच गए और पाइप लाइन को समय रहते ठीक कर दिया गया.

मौके पर मौजूद अवंतिका गैस के डिप्टी मैनेजर ऑपरेशन एंड मैनेजमेंट जितेंद्र भट्ट ने बताया कि नगर निगम ने गैस कम्पनी से बगैर समन्वय के खुदाई कार्य किया. पाइपलाइन की जानकारी नहीं होने पर में खुदाई कर रहे लोगों ने पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया था, लेकिन समय रहते उसे सुधार दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details