ग्वालियर। बाइक सवार बदमाशों ने कांग्रेस कार्यकर्ता यशवंत वर्मा को गोली मार दी और फरार हो गए. गोली कांग्रेस कार्यकर्ता के पैर में जा लगी, जिससे वे घायल हो गए. उन्हें ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
कांग्रेस कार्यकर्ता को मारी गई गोली, मौके से फरार हुए आरोपी - MP news
बाइक सवार बदमाशों ने कांग्रेस कार्यकर्ता पर फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गए. कांग्रेस कार्यकर्ता यशवंत वर्मा पैर में गोली लगने से घायल हो गये. उनका इलाज जारी है.
बताया जा रहा है कि घटना से महज आधा घंटा पहले ट्विंकल खान और भय्यू खान के बीच वहां खड़े होने को लेकर झगड़ा हुआ था. दोनों ने एक-दूसरे को देख लेने की धमकी दी थी. वहीं अचानक से वहां कुछ देर बाद कांग्रेस कार्यकर्ता यशवंत वर्मा आकर खड़े हो गए. तभी भय्यू अपने साथियों के साथ आया और उन्हें ट्विंकल खान समझकर उन पर गोली चला दी. फिलहाल पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.
बता दें कि यशवंत वर्मा कांग्रेस की आईटी सेल में हैं. उनका ट्रैवल्स का व्यवसाय है. बुधवार रात वे कम्पू बस स्टैंड से वीडियो कोच बस को रवाना करवा रहे थे. तभी बाइक पर सवार बदमाश आए. इनमें से एक ने कांग्रेस कार्यकर्ता के पास पहुंचकर पिस्टल से फायर कर दिया. जिससे गोली यशवंत की पैर में लग गई. फायरिंग करने के बाद बाइक सवार बदमाश फरार हो गए.