मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पति ने घर से निकाला, युवक ने महिला से की दोस्ती, फिर लूटी आबरू - Gwalior Rape

ग्वालियर में महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपी ने महिला को पति से तलाक और बच्चे की कस्टडी दिलाने के नाम पर पीड़िता का विश्वास जीता और बाद में उसकी आबरू तार-तार कर दी.

The victim
पीड़िता

By

Published : Jan 26, 2021, 9:57 PM IST

ग्वालियर।एक महिला और उसके पति के बीच झगड़ा हुआ. जिसके बाद पति ने उसे घर से निकाल दिया. बच्चे को अपने पास रख लिया. घर की इस कलह का फायदा एक आरोपी ने उठाया. जो महिला का करीबी दोस्त था. आरोपी ने महिला को तलाक व बच्चे की कस्टडी दिलाने का झांसा दिया. साथ ही शादी का भी वादा किया. एक दिन आरोपी महिला के घर पहुंचा और उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.ये पूरी घटना गांधी नगर इलाके की है.

महिला के साथ दुष्कर्म

जब महिला ने विरोध किया तो आरोपी ने बदनामी की धमकी देकर उसे चुप करा दिया. महिला ने हिम्मत की और सोमवार को पड़ाव पुलिस स्टेशन पहुंची और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया.

आरोपी की पहचान कृष्णा उर्फ जीतू कुशवाह के रूप में हुई है. महिला से दोस्ती होने के बाद एक दिन महिला उदास बैठी थी, तो कृष्णा उसके घर पहुंचा और वजह पूछी. तो उसने सारी कहानी बयां कर दी.

इस पर आरोपी ने उसे बच्चा वापस दिलवाने और पति से तलाक लेने में मदद का आश्वासन दिया. महिला ने उसका भरोसा कर लिया. लेकिन आरोपी ने मौका पाकर उसे अपनी हवस का शिकार बना लिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल आरोपी फरार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details