मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Gandhi Godse Ek Yudh: फिल्म के समर्थन में हिंदू महासभा, MP सरकार से की टैक्स फ्री करने की मांग

फिल्म गांधी गोडसे एक युद्ध का विरोध जहां मध्यप्रदेश में जोर शोर से हो रहा है. वहीं हिंदू महासभा ने फिल्म का समर्थन करते हुए एमपी सरकार से इसे टैक्स फ्री करने की मांग की है.

Gandhi Godse Ek Yudh
गांधी गोडसे एक युद्ध

By

Published : Jan 17, 2023, 4:02 PM IST

Updated : Jan 17, 2023, 4:48 PM IST

फिल्म के समर्थन में हिंदू महासभा

ग्वालियर। 26 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म 'गांधी गोडसे एक युद्ध' इस समय चर्चाओं में है. यह फिल्म चर्चा में इसलिए है कि पहली बार बड़े पर्दे पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे का पक्ष रखा जा रहा है. इस फिल्म में गोडसे को अपनी बात रखने का मौका दिया जा रहा है. अब इस फिल्म को लेकर हिंदू महासभा सामने आ गई है. हिंदू महासभा ने इस फिल्म को टैक्स फ्री करने के लिए मध्यप्रदेश सरकार से गुजारिश की है. इस फिल्म को लेकर पहली बार ईटीवी भारत से हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयवीर भारद्वाज ने बातचीत की है और कहा है कि ऐसा पहली बार हो रहा है, लोग बड़े पर्दे पर नाथूराम गोडसे का पक्ष सुनेंगे. साथ ही उन्होंने कहा है इस फिल्म को लेकर प्रचार-प्रसार के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे.

हिंदूमहा सभा बोला फिल्म से सच आएगा सामने:ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयवीर भारद्वाज ने कहा है कि सत्य घटना को बताने के लिए इस फिल्म का शुभारंभ किया जा रहा है. जिस तरीके से आत्माराम नाथूराम गोडसे ने देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उसका पता देश के विभाजन करने वालों को लगेगा, क्योंकि अभी तक नाथूराम गोडसे की सत्यता को छिपाया गया है. उनका कहना है कि बापू महात्मा गांधी ने इस देश का विभाजन किया था. जिसमें हजारों की संख्या में हिंदुओं का कत्लेआम किया गया. यही कारण है कि नाथूराम गोडसे ने इस विभाजन का विरोध किया था. हिंदू महासभा का कहना है कि हुतात्मा नाथूराम गोडसे ने जो किया था जो देश का विभाजन करने वालों के खिलाफ प्रतिकार किया था. जब नाथूराम गोडसे की हकीकत सामने आएगी, तब आपको पता लगेगा कि उन्होंने इस देश के लिए बलिदान दिया और शहीद हुए हैं. सरकार इस बात को मान गई है, इसलिए सरकार ने सेंसर बोर्ड को इस फिल्म को रिलीज करने का आदेश दिया है. इससे यह बात सिद्ध होती है कि सरकार मान रही है कि नाथूराम गोडसे ने देश के लिए बलिदान दिया था.

भोपाल में फिल्म गांधी गोडसे का विरोध शुरू, कांग्रेस पूर्व पार्षद ने दी खुली धमकी, टॉकीजों में फिल्म दिखाई तो लगा देंगे आग

ग्वालियर में होती है गोडसे की पूजा:गौरतलब है कि मध्य प्रदेश का ग्वालियर जिला हिंदू महासभा का गढ़ कहा जाता है, पर यहां पर बापू के हत्यारे नाथूराम गोडसे की पूजा अर्चना की जाती है. यही कारण है कि हिंदू महासभा कार्यालय पर नाथूराम गोडसे और उनके साथी नारायण आप्टे कि यहां पर जयंती और पुण्यतिथि मनाई जाती है. साथ ही गोडसे को लेकर कई कार्यक्रम आयोजित होते हैं, लेकिन अभी तक किसी की हिमाकत नहीं हुई है जो हिंदू महासभा के गुणगान करने से रोक सकें. हिंदू महासभा के कार्यकर्ता हर बार सरकार और प्रशासन को चुनौती देते हैं. हिंदू महासभा का कहना है कि कांग्रेस के महात्मा गांधी ने देश का विभाजन किया था. महात्मा गांधी ने कहा था कि देश का विभाजन होगा और नया पाकिस्तान बनेगा. ऐसा कौन सा कारण था कि महात्मा गांधी ने इस देश का विभाजन कराया और लाखों हिंदुओं का कत्लेआम करवाया. इसी का प्रतिकार हुतात्मा राम नाथूराम गोडसे ने किया था.

Gandhi Godse Ek Yudh फिल्म को लेकर NSUI का प्रदर्शन, रिलीज रोकने की उठाई मांग

सीएम शिवराज ने हटवाई थी गोडसे की मूर्ति:बता दें 2017 में ग्वालियर में हिंदू महासभा ने हत्यारे नाथूराम गोडसे का मंदिर बनाया था. जिसमें नाथूराम गोडसे की मूर्ति स्थापित की थी. मूर्ति स्थापित करने के बाद पूरे देश भर में चर्चा तो शुरू हो गई और उसके बाद खुद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंदिर से मूर्ति हटाने का आदेश दिया और जिला प्रशासन ने हिंदू महासभा कार्यालय में मूर्ति को जब्त कर लिया. चार लोगों पर मामला दर्ज किया था. उसके बाद हिंदू महासभा के लोग ज्यादातर गोडसे की विचारधारा और उसकी पूजा करते आ रहे हैं, लेकिन आज तक न तो सरकार ने इनको रोकने की हिम्मत जुटाई है और ना ही प्रशासन इन्हें रोकता है, यही कारण है कि वह हर साल गोडसे का गुणगान गाते रहते हैं और उनकी पूजा-अर्चना करते रहते हैं.

Last Updated : Jan 17, 2023, 4:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details