मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Game Addiction ने 16 साल के बेटे से घर में करा दी चोरी, जानें मामला - गेम खेलने के लिए चुराये पैसे

ग्वालियर में माता-पिता द्वारा मोबाइल गेम खेलने से रोकने पर मना करना बेटे को इतना नागवार गुजरा कि वह घर से 25,000 लेकर फरार हो गया. बेटे को माता-पिता ने खूब तलाशा, लेकिन उसकी कोई जानकारी नहीं मिली, जिसके चलते परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस बेटे की तलाश में जुट गई है.

online game
ऑनलाइन गेम

By

Published : May 27, 2021, 8:31 PM IST

ग्वालियर।युवाओं में ऑनलाइन गेमों का क्रेज इस कदर व्याप्त हो रहा है, कि वह सही गलत में में अंतर करना भी भूल गए हैं. ऐसा ही एक मामला जनकगंज थाना क्षेत्र से सामने आया है. दरअसल, माता-पिता द्वारा मोबाइल गेम खेलने से रोकने पर मना करना बेटे को इतना नागवार गुजरा कि वह घर से 25,000 लेकर फरार हो गया. बेटे को माता-पिता ने खूब तलाशा, लेकिन उसकी कोई जानकारी नहीं मिली, जिसके चलते परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस बेटे की तलाश में जुट गई है.

गेम खेलने के चलते डांटा था बेटा
मिली जानकारी के मुताबिक जनकगंज थाना क्षेत्र इलाके के दानाओली में रहने वाले राजू गप्ता पेशे से एक कपड़ा व्यवसायी हैं. उनका एक 16 वर्षीय एक बेटा है. दो दिन पहले उनका बेटा रोहित गुप्ता अपने मोबाइल पर गेम खेल रहा था. बेटे को गेम खेलते देखकर माता और पिता ने उसे डांट दिया. जिसके चलते वह घर से बिना बताए 25 हजार रुपये लेकर चला गया.

समाज की पंचायत ने पिता पर बनाया लापता पुत्र को मृत मानकर तेरहवीं करने का दबाव, मना करने पर किया बहिष्कार

देर शाम तक जब वह वापस नहीं लौटा तो माता पिता ने उसकी तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला सका. वहीं व्यवसायी ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर छात्र की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details