ग्वालियर।युवाओं में ऑनलाइन गेमों का क्रेज इस कदर व्याप्त हो रहा है, कि वह सही गलत में में अंतर करना भी भूल गए हैं. ऐसा ही एक मामला जनकगंज थाना क्षेत्र से सामने आया है. दरअसल, माता-पिता द्वारा मोबाइल गेम खेलने से रोकने पर मना करना बेटे को इतना नागवार गुजरा कि वह घर से 25,000 लेकर फरार हो गया. बेटे को माता-पिता ने खूब तलाशा, लेकिन उसकी कोई जानकारी नहीं मिली, जिसके चलते परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस बेटे की तलाश में जुट गई है.
गेम खेलने के चलते डांटा था बेटा
मिली जानकारी के मुताबिक जनकगंज थाना क्षेत्र इलाके के दानाओली में रहने वाले राजू गप्ता पेशे से एक कपड़ा व्यवसायी हैं. उनका एक 16 वर्षीय एक बेटा है. दो दिन पहले उनका बेटा रोहित गुप्ता अपने मोबाइल पर गेम खेल रहा था. बेटे को गेम खेलते देखकर माता और पिता ने उसे डांट दिया. जिसके चलते वह घर से बिना बताए 25 हजार रुपये लेकर चला गया.