ग्वालियर। जिले के मुरार में नाबालिग छात्रा को बंधक बनाकर उसके दोस्त द्वारा दुष्कर्म की घटना सामने आई है. आरोपी ने छात्रा को मिलने बुलाया और उसे किडनैप कर ले गया. इसके बाद उसने 20 दिन तक छात्रा के साथ दुष्कर्म किया. पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाला तब जाकर छात्रा को बरामद किया जा सका. पीड़ित छात्रा घटनास्थल से 30 किलोमीटर दूर हस्तिनापुर में मिली है. पुलिस ने पीड़ित छात्रा की बरामदगी के साथ आरोपी युवक बलराम जाटव को गिरफ्तार कर लिया है.
सीसीटीवी से मिले सुराग :दरअसल, जिले के मुरार थाना इलाके के सुंदर नगर कांचीपुरम की रहने वाली 14 साल की छात्रा 7 मार्च को अपने दोस्त से मिलने की कहकर घर से निकली थी. इसके बाद वह वापस नहीं लौटी. परिजन ने काफी तलाश की और उसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी.पुलिस ने छात्रा के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की. उसके बाद भी पुलिस को सफलता नहीं मिली. पुलिस ने घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज के कैमरे को कई बार देखे, तब जाकर पुलिस को कुछ सबूत हाथ लगे. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर बाइक के नंबर को ट्रेस कर आरोपी के ठिकाने पर पहुंची.