ग्वालियर।अगर आप ऑनलाइन गेम खेलने के शौकीन हैं तो सावधान हो जाएं. क्योंकि आपको ऑनलाइन गेम खेलना मुसीबत में डाल सकता है. ऐसा ही एक मामला ग्वालियर में सामने आया है. यहां गोला का मंदिर क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ऑनलाइन गेम खेलने की शौकीन थी. ऑनलाइन गेम खेलते वक्त उसकी दोस्ती एक अनजान शख्स से हो गई. ऑनलाइन गेमिंग से शुरू हुई ये दोस्ती सोशल मीडिया के प्लेटफार्म के माध्यम से गहरी बातचीत में तब्दील हो गई.
होटल में किया दुष्कर्म :सोशल मीडिया के माध्यम से हरियाणा के करनाल में रहने वाले गुलशन कुमार ने ग्वालियर पहुंचकर युवती को गोला का मंदिर स्थित जोधपुर होटल में मिलने बुलाया. इसके बाद युवक ने मौका पाकर होटल के कमरे के बाथरूम में दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. इतना ही नहीं, आरोपी ने युवती के अश्लील फोटो और वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिए. इसके बाद आरोपी पीड़ित युवती को ब्लैकमेल कर अपने साथ अपने घर हरियाणा के करनाल ले गया. यहां भी आरोपी ने युवती के साथ अपने घर में कई बार जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए.