ग्वालियर। पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही लगातार बर्फबारी और पश्चिमी विक्षोभ का असर ग्वालियर पर साफ नजर आने लगा है. शहर के तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की गई. मंगलवार रात तापमान 6.4 डिग्री गिरकर 5.8 रिकॉर्ड दर्ज किया गया है. आंकड़ों के हिसाब से मध्य प्रदेश में सबसे ठंडी रात ग्वालियर की रही.
पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी, ग्वालियर में बढ़ी ठंड - gwalior Cold effect in Gwalior
ग्वालियर में ठंड का असर बढ़ने लगा है. मंगलवार रात शहर का पारा 5.8 रिकॉर्ड दर्ज किया गया.
ग्वालियर में ठंड का असर बढ़ा
मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में इसी तरह की ठंड का लोगों को सामना करना पड़ेगा. वहीं दिन में तेज धूप रहती है, लेकिन शाम ढलते ही सर्द हवाएं चलने लगती है. अचानक से मौसम में बदलाव के चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.