ग्वालियर। दिल्ली हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस राजेंद्र मेनन का मानना है कि न्यायपालिका में स्वतंत्रता जरूरी है तभी न्यायपालिका आम लोगों के साथ न्याय कर सकती हैं. उन्होंने कहा कि जज भी अपने न्याय के प्रति जवाबदेह होना चाहिए.
न्यायपालिका में स्वतंत्रता जरूरी, तभी लोगों के साथ न्याय हो पाएगा: पूर्व चीफ जस्टिस - justice
दिल्ली हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस राजेंद्र मेनन का मानना है कि न्यायपालिका में स्वतंत्रता जरूरी है तभी हम आम लोगों के साथ न्याय कर सकते हैं.
![न्यायपालिका में स्वतंत्रता जरूरी, तभी लोगों के साथ न्याय हो पाएगा: पूर्व चीफ जस्टिस](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5092079-thumbnail-3x2-mmm.jpg)
ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन ने ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय के गालव सभागार में एक सेमिनार का आयोजित किया था. जिसमें प्रदेशभर से आए अधिवक्ताओं ने कार्यक्रम में शिरकत की. पूर्व चीफ जस्टिस अभी आर्म्ड फोर्सेस ट्रिब्यूनल के अध्यक्ष हैं. उन्होंने कहा कि न्यायपालिका में जवाबदेही होना चाहिए. किसी भी तरह के दबाव के चलते न्याय दे पाना संभव नहीं है इसलिए जज को अपने दायित्वों के प्रति गंभीर होना चाहिए.
गौरतलब है कि जस्टिस मेनन ग्वालियर बेंच के जज रह चुके हैं. इसके अलावा दिल्ली हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस भी रह चुके है.