ग्वालियर। एक ब्यूटी पार्लर के दंपत्ति संचालक द्वारा ज्यादा मुनाफा का सपना दिखाकर होटल मैनेजर से लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है, जहां दंपत्ति ने काफी लंबे समय तक न तो मैनेजर को पार्लर में पार्टनर बनाया और न ही रुपए लौटाए. इसके बाद मैनेजर ने दंपत्ति पर पैसे लौटाने का दबाव बनाया, तो उन्होंने मैनेजर को एक चेक थमा दिया, लेकिन चेक बाउंस हो गया. मैनेजर ने दंपत्ति से दोबारा पैसे मांगे, तो उन्होंने पैसे देने से साफ मना कर दिया. वहीं धोखाधड़ी के शिकार हुए मैनेजर ने थाने पहुंचकर इसकी शिकायत पड़ाव पुलिस से की. पुलिस ने मैनेजर की शिकायत पर जांच करने के बाद आरोपी दंपत्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला पंजीबद्ध कर लिया है.
दरअसल, सिटी सेंटर इलाके के कैलास विहार पटेल नगर में रहने वाले सुरिन्दर राजपाल पेशे से एक होटल मैनेजर है. बस स्टैंड के पास एक होटल में पदस्थ हैं. वहीं मैनेजर की दोस्ती समाधिया कॉलोनी में रहने वाले किशन उदवानी से थी. किशन और उसकी पत्नी ब्यूटी पॉर्लर का संचालन करते हैं. वर्ष 2015 में दंपत्ति एक दिन मैनेजर सुरिन्दर राजपाल के घर आए. उन्होंने बताया कि उन्हें अपने ब्यूटी पॉर्लर का रेनोवेशन करवाना है. उनका विचार लग्जरी ब्यूटी पार्लर बनाने का है. इस लग्जरी ब्यूटी पार्लर को बनाने में 20 से 25 लाख रुपए की जरूरत है.
दंपत्ति ने मैनेजर को कहा कि अगर वह उनकी मदद करते है, तो वह उसे भी इस ब्यूटी पार्लर में 50 परसेंट का पार्टनर बनाएंगे. साथ ही कहा कि ब्यूटी पॉर्लर के काम में मोटा मुनाफा मिलता है. मैनेजर ने मोटे मुनाफे की लालच में आकर दंपत्ति को 13 लाख 50 हजार रुपए दे दिए. रुपए देने के एक माह बाद ही ब्यूटी पार्लर दंपत्ति का व्यवहार बदल गया. न तो उन्होंने मैनेजर को व्यवसाय में पार्टनर बनाया और न ही ब्यूटी पार्लर खोला.